पद पर रहते मां बनने वाली दूसरी प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, @JACINDAARDERN
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ऑर्डर्न मां बन गई हैं. उन्होंने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया है. जैसिंडा ऑर्डर्न ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी.
इसके साथ ही जैसिंडा ऑर्डर्न दुनिया में दूसरी ऐसी नेता बन गई हैं जो पद पर रहने के दौरान मां बनी हों.
जैसिंडा ऑर्डर्न को उनकी डिलिवरी की अनुमानित तारीख़ के चार दिनों बाद ऑकलैंड शहर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
37 वर्षीय प्रधानमंत्री जैसिंडा ऑर्डर्न ने छह हफ्तों की मैटरनिटी लीव ली है. अब उनकी जगह उप प्रधानमंत्री विंसटन पीटर्स कार्यभार संभालेंगे.
हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह अपने समय के अनुसार कैबिनेट दस्तावेज़ पढ़ती रहेंगी.
इस ख़बर के मीडिया में आने के बाद से ही उन्हें साथी नेताओं से भी बधाइयां मिलने लगी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री
जैसिंडा ऑर्डर्न ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह ख़ुद को खुशनसीब मानती हैं और अस्पताल के स्टाफ़ को धन्यवाद देती हैं. उन्होंने पोस्ट में बताया है कि बच्ची का वजन 3.31 किलोग्राम है.
उन्होंने ये भी कहा, ''मुझे यक़ीन है कि अन्य माता-पिताओं की तरह हम भी उन्हीं भावनाओं से गुज़र रहे हैं. साथ ही मैं बहुत से लोगों की शुभकामनाओं और प्यार के लिए आभारी महसूस करती हूं.''
जैसिंडा ऑर्डर्न ने जनवरी में बताया था कि वो और उनके पति क्लार्क गेफ़ॉर्ड माता-पिता बनने वाले हैं.
उन्होंने इसी साल रेडियो न्यूज़ीलैंड को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ''मैं काम करने वाली और मां बनने वाली पहली महिला नहीं हूं. कई महिलाओं ने पहले भी ऐसा किया है.''
जैसिंडा ऑर्डर्न वर्ष 1856 के बाद न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं.
वर्ष 1990 में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री रहते हुए बेटी को जन्म दिया था. वह पद पर रहते हुए मां बनने वाली दुनिया की पहली नेता थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












