स्पेन: बिना बाइबिल के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले पेद्रो सांचेज

पेद्रो सांचेज, स्पेन, प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पेद्रो सांचेज

स्पेन के नए प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने बिना बाइबिल लिए पद की शपथ ली. पेद्रो ने बिना बाइबिल के शपथ इसलिए ली है क्योंकि वो नास्तिक हैं.

अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रधानमंत्री ने बिना बाइबिल के शपथ ली हो.

मारियानो रखॉय की कुर्सी जाने के बाद पेद्रो सांचेज स्पेन के प्रधानमंत्री बने हैं.

रखॉय की पार्टी के भ्रष्टाचार स्कैंडल में फंसने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटाने के लिए सांचेज को छह दूसरी पार्टियों का समर्थन मिला.

पेद्रो सांचेज, स्पेन, प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पेद्रो सांचेज

सांचेज संसदीय कार्यकाल के बाकी के बचे दो साल की कमान संभालेंगे.

आधुनिक स्पेन के इतिहास में रखॉय ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करने के बाद पद छोड़ना पड़ा.

नए प्रधानमंत्री के तौर पर सांचेज के पास संसद में केवल एक चौथाई सीटें हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ़्ते वे एक लिस्ट जारी करेंगे जिसमें पता चलेगा कि उनकी कैबिनेट में कौन होगा कौन नहीं.

पेद्रो सांचेज, स्पेन, प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रखॉय के साथ सांचेज

कौन हैं पेद्रो सांचेज?

पेद्रो सांचेज का जन्म स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 29 फरवरी, 1972 को हुआ. इन्होंने अपनी पढ़ाई कैमिलो जॉस सेला यूनिवर्सिटी से की है.

सांचेज एक अर्थशास्त्री और बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं.

46 साल के सांचेज 2014 तक कोई बड़े नेता नहीं थे लेकिन वह 2014 में स्पेनिश सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख बन गए.

इसके बाद उन्होंने पार्टी को एक करने और समाजवादियों को वापस सत्ता में लाने के वादे के साथ चुनाव जीता.

सांचेज ने क्राउडफंडिंग के जरिये के लिए समाजवादियों के लिए वोट जुटाए. इसके लिए उन्होंने कई हज़ारों किलोमीटर की यात्राएं अपनी कार से कीं और उन शहर के कई कार्यकर्ताओं के घरों में रातें गुजारीं.

सोशलिस्ट पार्टी में जुड़ने से पहले वे मैड्रिड सिटी काउंसिल में काउंसलर के तौर पर काम करते थे.

स्पेन के पूर्व और वर्तमान प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, AFP/EPA

2015 और 2016 में उन्हें दो बार चुनावों में हार का सामना भी करना पड़ा. इस कारण उन्हें पार्टी प्रमुख पद छोड़ना पड़ा लेकिन कुछ महीने बाद फिर से उनकी पार्टी के सदस्यों ने उन पर विश्वास जताया और वह एक बार फिर पार्टी प्रमुख बन गए.

पूर्व प्रधानमंत्री रखॉय के ख़िलाफ अविश्वास प्रस्ताव सोशलिस्ट पार्टी ने ही पेश किया था, इसमें उनकी हार हुई.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)