पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव

पाकिस्तान के राष्ट्रपति मममून हुसैन ने देश में 25 जुलाई को आम चुनाव कराए जाने को अपनी मंज़ूरी दे दी है.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता के मुताबिक, नेशनल असेम्बली और प्रोविंशियल असेम्बली के लिए चुनाव एक ही दिन कराए जाएंगे.

पाकिस्तान की मौजूदा सरकार का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है. इस समय शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं.

अब्बासी को प्रधानमंत्री बनने का मौका तब मिला था जब पिछले साल जुलाई में नवाज़ शरीफ़ को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से पद से हटा दिया था और उनके चुनाव लड़ने पर ताउम्र प्रतिबंध लगा दिया था.

इसके बाद नवाज़ शरीफ़ की पार्टी- पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ ने शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी को देश का प्रधानमंत्री बनाया था.

वर्ष 2013 में हुए आम चुनावों में नवाज़ शरीफ़ की पार्टी ने ज़बर्दस्त बहुमत हासिल किया था.

अगले आम चुनाव में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी, नवाज़ शरीफ़ की पार्टी को चुनौती दे सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)