लहरों पर थिरकती रंगों की जादुई दुनिया

कैलिफ़ोर्निया के सैन डिएगो में चकाचौंध वाले चमचमाते नीले रंग के प्रकाशीय ज्वार को देखने लोग कैमरे ले समुद्र तट की ओर खिंचे चले आए.

बिजली जैसे ये पानी के रंग प्रस्फुटित हो रही शैवाल के ज्वार से पैदा हो रहे हैं. दिन में ये प्लवक पानी को लाल कर देते हैं, लेकिन रात होने पर जब शैवाल लहरों के किनारे से टकराने से हिलती है तो इन्हीं से नीली रोशनी निकलने लगती है.

दुनियाभर में इस तरह के बायोल्यूमिनिसेंट लाइट शो (प्राकृतिक लाइट शो) असामान्य नहीं हैं. लेकिन सैन डिएगो में पिछला लाल ज्वार 2013 में आया था और हर बार ये इतना आकर्षक भी नहीं होता जितना इस बार है.

By UGC & Social news