दुनियाभर में कैसे मना मज़दूर दिवस

मई दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मज़दूर दिवस पर बांग्लादेश में एक श्रमिक अपने आप को बेड़ियों में जकड़कर सड़क पर उतरा. इन मज़दूरों की मांग है कि उनकी मज़दूरी बढ़ाई जाए और काम की स्थितियों में सुधार किया जाए.

मई दिवस कई देशों में प्राचीन वसंतोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय कामगार दिवस या मज़दूर दिवस के नाम से भी जाना जाता है.

हर साल एक मई को दुनिया भर के श्रमिक ट्रेड यूनियनों के समर्थन में और काम करने की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक मई को रैली निकालते हैं.

मूल रूप से इस तारीख़ का चुनाव समाजवादी, मज़दूर और साम्यवादी संगठनों ने किया है जिसे अब पूरी दुनिया में मनाया जाता है.

मई दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इराक़ी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता हथौड़े और हंसिये के प्रतीकों के साथ बग़दाद की गलियों में निकले
मई दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फ़्रांस के कान शहर में धुर दक्षिणपंथी नेता मरी ल पेन ने जॉन ऑफ़ आर्क की प्रतिमा के सामने फूल रखे. एक मई को उनकी पार्टी इस परंपरा का पालन वर्षों से करती आ रही है
मई दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बर्लिन में राइटविंग अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी की रैली में शामिल लोगों को विरोधियों के प्रदर्शन और पुलिस का सामना करना पड़ा
मई दिवस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एक अलग सी ब्रिटिश परम्परा के तरहत ब्रैडगेट पार्क में लीसेस्टर मॉरिसमेन अपनी टोपियां हवा में उछालते हुए
मई दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कंबोडिया की राजधानी नॉम पेन्ह में महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान महिला अधिकारों की मांग वाले वाले बैनर ले रखे थे
मई दिवस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रूस के मास्कॉ में भीड़ के इकट्ठा होने पर एक नाविक प्रदर्शन करता हुआ.
मई दिवस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मॉस्को में ही वाम दलों की अगुआई में निकाला गया मार्च
मई दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इंडियन ट्रेड यूनियन के सदस्य अपनी रैली में ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाते हुए
मई दिवस

इमेज स्रोत, AFP / GETTY

इमेज कैप्शन, हांगकांग में इंडोनेशियाई आप्रवासी मज़दूर मई दिवस पर आयोजित रैली में कई अन्य देशों की तरह काम के बीच ब्रेक की मांग करते हुए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)