कोई ट्रेन में सेक्स वर्कर बनने के लिए पूछे, तो क्या करें?

आप ट्रेन में सफ़र कर रहे हों. कोई मिले जिससे आप थोड़ी-बहुत बातें करें लेकिन कुछ वक़्त बाद ही वो आपको किसी सेक्स वर्कर के सामने खड़ा कर दे तो? क्या ये मानव तस्करी का कोई नया तरीक़ा है?

इंडोनेशिया में 17 साल की सारा हैदरिज़्क़ी इमानी दूरी-तंगरांग ट्रेन में सफर के दौरान एक ओर खड़ी थीं. तभी साथ में सफ़र कर रहा एक खुश-मिजाज़ शख्स उनके पास आया और उसने बात करने लगा.

बातचीत की शुरुआत बेहद सामान्य रही. मसलन, आप कहां जा रही हैं? इसके बाद सवाल बढ़ते गए...उसने पूछा कि आप कहां थीं? सवालों का दायरा और व्यक्तिगत होता गया.

सारा बताती हैं, ''जिस तरह से वो मेरे पास खड़ा था और बातें कर रहा था, उससे मैं बहुत असहज महसूस कर रही थी. साथ ही इन सबसे मेरे मन में शक़ भी पैदा हो रहा था.''

सारा ने मानव तस्करी से जुड़े अपने अनुभव के आधार पर इससे बचने के तरीक़े भी बताए हैं. सारा की कहानी को सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जहां से वो ट्विटर पर भी अपलोड हो गया और वायरल हो गया. अब तक ये 7000 से ज़्यादा बार शेयर हो चुका है.

जवाब

सारा ने उस मुलाक़ात से जुड़े अनुभव और मानव तस्करी से बचने के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

सारा कहती हैं कि अगर कोई अनजान सवाल पूछकर आपको जानने की कोशिश कर रहा था को सबसे पहले इस बात का ख़्याल रखें कि आप उसे जो भी जानकारी दे रहे हैं वो सच्ची न हो.

वो कहती है कि बहुत ईमानदार होने का फ़ायदा नहीं है और ये कोई ज़रूरी नहीं है कि आप हमेशा सच ही बोलें.

''हमेशा सच बोलना ज़रूरी नहीं है. ख़ासतौर पर जब सामने वाले के हाव-भाव समझ नहीं आ रहे हों तो ज़रूर नहीं है कि आप सच ही कहें.''

उस शख़्स ने सराह से बहुत से व्यक्तिगत सवाल पूछे लेकिन साराह ने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया. साराह ने अपनी कोई भी जानकारी उससे शेयर नही की. इसके बाद उस शख़्स ने बातों ही बातों में सारा को बाली चलने का प्रस्ताव दे डाला. साराह ने उससे विनम्रतापूर्वक कहा कि वो बाली नहीं जाना चाहती क्योंकि थोड़े वक्त पहले ही वो वहीं थीं.

कुछ वक्त बाद उस शख़्स ने सारा से उनका मोबाइल नंबर मांगा.

उस शख़्स ने सारा से कहा कि वो एक ऐसे आदमी को जानता है जो ज़रूरतमंदों की मदद करता है. काम के बदले में अच्छा पैसा देता है.

इस पर सारा ने उससे पूछा कि 'काम क्या करना होता है?' उस आदमी ने बताया कि उसे पुरुष ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाना होगा.

सारा बताती हैं 'मैं सामने से तो उसे डांट रही थी लेकिन अंदर ही अंदर डरी हुई थी. मैंने कई बार मानव तस्करी के बारे में सुन रखा था लेकिन इस बार ये सबकुछ मेरे साथ ही हो रहा था.'

उस शख़्स ने सारा को कई तरह के प्रलोभन देने की कोशिश की लेकिन सारा की सख़्ती के बाद वो अगले स्टेशन पर उतर गया.

मानव तस्करी का तरीक़ा

सोलिडेरिटास पेरेमपुआन के प्रोटेक्शन डिवीज़न के प्रमुख रिस्का द्वी का कहना है कि जिस तरह से सारा के साथ हुआ वो कोई नया नहीं है.

'कुछ बहला-फुसलाकर करते हैं, कुछ हिंसा पर उतर आते हैं, कुछ लोगों को घर पर इसके लिए मनाया जाता है और कई बार सार्वजनिक जगहों पर भी उन्हें इसके लिए मनाने की कोशिश की जाती है.'

2017 में आई विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया मानव तस्करी का गढ़ है. ऐसा माना जाता है कि इंडोनेशिया में क़रीब पचास लाख लोगों में से पौने बीस लाख कर्मचारी ऐसे हैं जिनके पास कोई सरकारी कग़ज़ात नहीं है और वे कहीं न कहीं से ज़बरन काम करने और सेक्स स्लेव बनने को मजबूर हैं.

रिस्का के मुताबिक, इसमें ज़्यादातर वो वर्ग शामिल होता है जिसे पता ही नहीं कि मानव तस्करी है क्या? ऐसे लोगों को अक्सर अच्छी आमदनी का छलावा देकर फंसाने की कोशिश की जाती है.

लेकिन मानव तस्करी का मकसद औरतों को सिर्फ़ सेक्स वर्कर बनाने तक सीमित नहीं है. कई बार इन्हें घरेलू कामों के लिए भी बेचा और ख़रीदा जाता है.

रिस्का के मुताबिक, सबसे ज़रूरी है कि अपरिचितों पर यक़ीन न किया जाए. चाहे कोई कितनी ही अच्छी बात क्यों न करे. चाहे कोई कितना ही बड़ा लालच क्यों न दे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)