हमले के बाद क्या कर रहे हैं सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद?

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन ने शनिवार की अल सुबह सीरिया के कई सैन्य ठिकानों पर हमलों को अंजाम दिया है.
इन ठिकानों को कथित रूप से रासायनिक हथियारों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
सीरिया की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी सना के मुताबिक़, इस मिसाइल हमले में तीन आम लोग जख़्मी हुए हैं.
इसके साथ ही दमिश्क में स्थित शोध संस्थान की बारज़ेह स्थित शाखा को नुकसान पहुंचा है.

इमेज स्रोत, Reuters
हमले के बाद सीरिया का हाल
सीरिया की राजधानी दमिश्क में आम लोगों के बीच अमरीका के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा देखा जा रहा है.
दमिश्क की सड़कों पर हाथों में सीरियाई झंडा लिए और बंदूकें लिए प्रदर्शनकारी नज़र आ रहे हैं. प्रदर्शनों में आम नागरिक नज़र आ रहे हैं जिनमें वृद्ध महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रदर्शनकारियों के हाथों में बशर अल असद की तस्वीरें नज़र आ रही हैं.
वहीं, सीरियाई राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो में जारी किया गया है जिसमें सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद हमले के बाद अपने ऑफ़िस में जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वीडियो ये ज़ाहिर करने की कोशिश कर रहा है कि इस हमले का सीरियाई सरकार पर असर नहीं पड़ा है.
सीरिया ने कैसे की अपनी सुरक्षा?

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सीरियाई सेना ने दशकों पुरानी मशीनों की मदद से अमरीका के नेतृत्व वाले मिसाइल हमले का नाकाम किया है.
रूसी न्यूज़ एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक़, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है, "सीरियाई एयर डिफ़ेंस सिस्टम एस-125, एस-200, बक और क्वाद्रत से मिसाइल हमले को नाकाम करने में इस्तेमाल किया गया है. इन्हें 30 साल पहले सोवियत यूनियन में बनाया गया था."
ये भी कहा गया है कि रूस के एयर-डिफ़ेंस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
सीरिया को था पहले से पता?
सीरियाई सरकार ने कहा है कि सैन्य ठिकानों को हमले से पहले ही खाली करा लिया गया था और अब नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
एक अधिकारी ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से कहा है, "हमारे पास रूस की ओर से हमले की जानकारी पहले ही मिली थी. सभी सैन्य ठिकानों को कुछ दिन पहले खाली करा लिया गया है."

इमेज स्रोत, PA
रूस ने अमरीकी हमले पर क्या बोला?
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अमरीका के नेतृत्व में किए गए हमले में सीरिया में स्थित रूस के नेवल और एयरबेस को निशाना नहीं बनाया गया है.
वहीं, अमरीका में रूसी राजदूत ने कहा है कि उसके सहयोगी देश पर हुए इस हमले के नतीजे सामने आएंगे.












