क्या बीजिंग पहुंची इस ट्रेन में किम जोंग-उन सवार थे?

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन

इमेज स्रोत, STR/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन

जापानी मीडिया ने ख़बर दी है कि एक वरिष्ठ उत्तर कोरियाई पदाधिकारी को लेकर एक ट्रेन बीजिंग पहुंची है.

ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने तीन बेनाम सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि यह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र मित्र देश माना जाता है- हालांकि उत्तर कोरिया के महत्वाकांक्षी परमाणु कार्यक्रमों के चलते बाद के दिनों में दोनों के बीच भी रिश्तों में तनाव आया है.

माना जाता है कि सात साल पहले उत्तर कोरिया की सत्ता संभालने के बाद से किम जोंग उन अपने देश से बाहर नहीं निकले हैं.

कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन

इमेज स्रोत, STR/AFP/Getty Images

ट्रेन में किम जोंग-उन के होने की ख़बर को चीन और उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कवर नहीं किया है और न ही इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. लेकिन अगर किम वाक़ई चीन दौरे पर आए हैं तो इसे एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक प्रगति माना जा सकता है.

एक दक्षिण कोरियाई प्रवक्ता ने सोमवार को कहा था, "सरकार संबंधित देशों से संवाद कर रही है और स्थिति पर नज़र रखे हुए है."

टोक्यो स्थित निपॉन न्यूज़ नेटवर्क ने हरे डिब्बों पर पीली धारियों वाली उस ट्रेन की तस्वीरें प्रसारित की हैं. चैनल का कहना है कि किम जोंग-उन के पिता और उत्तर कोरिया के नेता रहे किम जोंग-इल 2011 में जिस ट्रेन से बीजिंग पहुंचे थे, वह भी कुछ ऐसी ही दिखती थी.

किम जोंग-इल के चीन दौरे की पुष्टि भी उनके रवाना होने के बाद हुई थी.

'असामान्य दृश्य'

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बीजिंग रेलवे स्टेशन के बाहर एक दुकान के मैनेजर का कहना है कि सोमवार शाम उन्होंने 'असामान्य' दृश्य देखे.

समाचार एजेंसी एएफपी से उन्होंने कहा, 'बाहर, सड़क पर और स्टेशन के सामने बहुत सारे पुलिस अफ़सर थे. स्टेशन को अंदर से बंद कर दिया गया था.'

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस ने बीजिंग के थ्येनआनमन स्क्वायर को भी पर्यटकों को भी हटा दिया था.

वीडियो कैप्शन, ट्रंप और किम जोंग उन: दुश्मनी से दोस्ती तक?

इसी महीने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री की स्टॉकहोम में स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन से मुलाक़ात हुई थी. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच मुलाक़ात के लिए सहमति की ख़बर आई थी.

हालांकि इसकी जगह और बाकी ब्योरे सामने नहीं आए थे. सिर्फ इतना कहा गया था कि अमरीका और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेताओं के बीच यह ऐतिहासिक और पहली मुलाक़ात मई में प्रस्तावित है.

किम जोंग उन अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे-इन से अगले महीने मिलने वाले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)