एक-दूसरे का अपमान करने में आगे रहे हैं ट्रंप और किम जोंग-उन

Kim Jong-un and Donald Trump

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम नेता किम जोंग उन से बातचीत करने की पेशकश को स्वीकार कर लिया है. इसी साल मई में दोनों की मुलाक़ात होने वाली है.

मौजूदा वक्त में एक दूसरे की तरफ दोस्ताना हाथ बढ़ाने वाले ये दोनों नेता बीते महीनों में एक दूसरे के लिए कई बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं.

दोनों का एक दूसरे का अपमान करने का ये सिलसिला उस वक्त अपने चरम पर पहुंच गया जब उत्तर कोरियाई नेता ने ट्रंप पर व्यक्तिगत हमला किया.

19 सितंबर को एक भाषण के दौरान उन्होंने ट्रंप को 'डोटार्ड' कहा. इसके बाद दुनिया भर के लोग डिक्शनरी में इसका मतलब ढूंढ़ने लगे. इसका मतलब है- मानसिक और शारीरिक तौर पर कमज़ोर बूढ़ा.

किम ट्रंप की चेतावनी का जवाब दे रहे थे. ट्रंप ने बीते साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की चेतावनी दी थी.

डोनल्ड ट्रंप का ट्वीट

इमेज स्रोत, Donald Trump @Twitter

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन के अपमानजनक शब्दों के बाद डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "किम जोंग उन मुझे बूढ़ा कह कर मेरा अपमान क्यों कर रहे हैं, जबकि मैंने कभी उन्हें नाटा और मोटा आदमी नहीं कहा. मैंने उनका दोस्त बनने के लिए बहुत कोशिश की- शायद भविष्य में कभी ऐसा हो सकेगा."

ट्रंप पर किम जोंग उन के व्यक्तिगत हमले और इस पर ट्रंप के उत्तर के बाद उत्तर कोरियाई मीडिया ने भी ट्रंप के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

उत्तर कोरिया में देश के सर्वोच्च नेता और उनके परिवार के किसी सदस्य का अपमान करने वाले को मौत की सज़ा दी जाती है.

उत्तर कोरिया की मीडिया में हाल में ट्रंप के लिए 'घातक कुकुरमुत्ता', 'कीड़ा', 'गैंगस्टर', 'ठग', 'मानसिक और शारीरिक तौर पर कमज़ोर बूढ़ा', 'बीमार कुत्ता' और 'पागल' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Korean Central News Agency

उत्तर कोरियाई मीडिया में ट्रंप को 'बूढ़ा व्यक्ति' कहे जाने पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कभी किम जोंग उन को 'नाटा और मोटा' नहीं कहा.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने 26 सितंबर को कहा कि "ट्रंप किसानों के पाले एक कीड़े की तरह हैं, एक घातक कुकुरमुत्ता हैं और एक पागल बूढ़े व्यक्ति हैं."

23 सितंबर को उत्तर कोरियाई सरकार द्वारा चलाई जा रहे अख़बार रोडोंग सिनमुन ने ट्रंप के बारे में लिखा कि वो, "एक विकृत इंसान... एक राजनीतिक गुंडा, एक ठग, और एक बचकाना इंसान हैं."

ट्रंप का ट्वीट

इमेज स्रोत, Donald Trump @Twitter

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने 3 जनवरी 2018 में कहा था, 'उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि उनकी डेस्क पर हमेशा एक न्यूक्लियर बटन रहता है. उनके कमज़ोर और खाने के लिए तरस रहे साम्राज्य में से कोई उन्हें बताए कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है जो उनके बटन से बहुत बड़ा और ताक़तवर है. साथ ही मेरा परमाणु बटन काम भी करता है.'

जब ट्रंप ने अपनी मेज़ पर किम जोंग उन के पास से बड़े परमाणु बटन के बारे में ट्वीट किया, उस वक्त रोडोंग सिनमुन ने कहा अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप एक 'साइकोपैथ', 'पागल' और 'हारे हुए व्यक्ति' हैं जिनकी टिप्पणियां ठीक वैसे हैं जैसे 'किसी बीमार कुत्ते का भौंकना'.

16 जनवरी को रोडोंग सिनमुन ने लिखा की दुनिया को ट्रंप की 'मानसिक स्थिति' की चिंता है. अख़बार का कहना था कि अमरीका में परमाणु बम का बटन एक 'पुराने और पागल व्यक्ति' के हाथ में है.

वीडियो कैप्शन, क्या है ट्रंप के 'बड़े परमाणु बटन' का सच?

25 सितंबर को उत्तर कोरियाई युवा संगठन किमिलसुंजिस्ट-किमंजोंगलिस्ट यूथ लीग की केंद्रीय समिति के हवाले से केसीएनए ने ट्रंप को, "गैंगस्टर का बॉस और इंसान नहीं बल्कि बीमार कुत्ता" कहा.

उममीद जताई जा रही है कि मई में जब किम जोंग उन और ट्रंप की मुलाकात होगी तब वो दोनों एक दूसरे के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)