अमरीका पर परमाणु हमला हुआ तो यहां छिपेंगे डोनल्ड ट्रंप!

अमरीकी राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप की इस निजी प्रॉपर्टी 'मार-ए-लागो' के नीचे एक बंकर मौजूद है
    • Author, तारा मेकेलवी
    • पदनाम, बीबीसी व्हाइट हाउस संवाददाता

अगर अमरीका पर परमाणु हमले का ख़तरा पैदा होता है तो अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को कहां ले जाया जाएगा?

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ट्रूमेन से लेकर ट्रंप तक सभी अमरीकी राष्ट्रपतियों के लिए ऐसी स्थिति में बंकर में रहने की सुविधा रही है.

राष्ट्रपति ट्रंप के लिए हैं कितने बंकर?

परमाणु हमले का ख़तरा पैदा होते ही राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को एक सुरक्षित ठिकाने पर ले जाया जाएगा.

माउंट वेदर
इमेज कैप्शन, माउंट वेदर में एक विशालकाय बंकर बनाया गया है

इनमें से एक बंकर व्हाइट हाउस के नीचे स्थित है जिसे 1950 में बनाया गया था.

वहीं, दूसरा बंकर वर्जिनिया के ब्लू रिज माउंटेन में माउंट वेदर नाम की चोटी में बना है.

वीडियो कैप्शन, क्या है ट्रंप के 'बड़े परमाणु बटन' का सच?

अमरीका की नेवी ने 'पीनट आइलैंड' नाम का एक बंकर अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के लिए बनाया था.

ये बंकर फ़्लोरिडा में पाम बीच हाउस के करीब स्थित है जहां कैनेडी अक्सर जाया करते थे.

बंकर
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति कैनेडी के लिए 'पीनट आइलैंड' में बनाए गए इस बंकर में रेडिएशन से बचाने की क्षमता थी

पाम बीच हाउस और बंकर के बीच की दूरी सिर्फ़ दस मिनट की है.

इस बंकर को 'डिटेचमेंट होटल' भी कहा जाता था जिसे बनाने में 97 हज़ार अमरीकी डॉलर का खर्च आया था.

ट्रंप के पास उनका अपना भी एक बंकर है जो फ़्लोरिडा में 'मार-ए-लागो' नाम की उनकी निजी प्रॉपर्टी में स्थित है.

बंकर में कौन-कौन जा सकता है?

अगर राष्ट्रपति के लिए बनाए गए बंकर की बात करें तो उनके पास तीन बंकर हैं जिनमें पीनट आइलैंड, व्हाइट हाउस और माउंट वेदर शामिल हैं.

बंकर

'पीनट आइलैंड' में राष्ट्रपति के साथ-साथ उनके दर्जन भर सहयोगी और सचिव जा सकते हैं.

इस बंकर में कुल 30 लोगों के लिए जगह है.

9/11 हमले के दौरान व्हाइट हाउस बंकर में तैनात रहने वाले मरीन रॉबर्ट डार्लिंग के मुताबिक़, अमरीकी अधिकारियों ने राष्ट्रपति समेत उन लोगों के लिए व्यवस्था की हुई है जो शीर्ष पदों पर हैं.

डार्लिंग कहते हैं, "अमरीका पर 11 सितंबर के हमले के दौरान उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने बंकर से काम कर रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडोलीज़ा राइस, रक्षा सचिव डोनल्ड रम्सफ़ील्ड समेत कुछ अन्य लोग थे. वहीं, तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश एयर फ़ोर्स वन में मौजूद थे."

बंकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कांग्रेस सदस्यों के लिए बनाया गया ये बंकर अब एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है

कांग्रेस सदस्यों के लिए पश्चिमी वर्जिनिया में व्हाइट सल्फ़र स्प्रिंग्स के नज़दीक स्थित ग्रीनब्रायर रिसॉर्ट में एक बंकर है.

इस बंकर का नाम प्रोजेक्ट ग्रीक आइलैंड था और दशकों तक इसे इस्तेमाल किया जाता रहा.

लेकिन इसका नाम, साल 1992 में इस बंकर का प्रयोग बंद होने के बाद सामने आया.

क्या परमाणु हमले से बचा सकता है बंकर?

वर्जीनिया में माउंट वेदर के आसपास रहने वाले लोग इसे 'डूम्सडे सिटी यानी प्रलय के दिन वाला शहर कहते हैं.

ब्लूमाउंट, वर्जीनिया के पास स्थित 1754 फ़ीट की माउंट वेदर चोटी को राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के लिए एक बंकर में बदल दिया गया.

बंकर

इमेज स्रोत, US NATIONAL ARCHIVES

इमेज कैप्शन, सीआईए और एफ़बीआई के शीर्ष अधिकारी व्हाइट हाउस के नीचे बंकर जैसी संरचना में बैठकर जॉर्ज बुश की स्पीच सुनते हुए

माउंट वेदर की देखरेख अमरीकी 'फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी' यानी फ़ेमा करती है.

इसे सितंबर 2001 में अल-कायदा के हमले के बाद शुरू किया गया था.

फ़ेमा निदेशक ने अक्तूबर, 2001 में कांग्रेस के सामने दिए एक बयान में कही भी थी. हालांकि, उन्होंने इससे आगे की जानकारी नहीं दी.

माउंट वेदर से लेकर पीनट आइलैंड और मार-ए-लागो बंकरों को शीत युद्ध के दौरान बनाया गया था.

मार-ए-लागो

इमेज स्रोत, Joe Raedle

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने इस बंकर को साल 1985 में खरीदा था

'मार ए लागो' बंकर को 1950 की शुरुआत में रईस महिला, मर्जरी मेरीवेदर पोस्ट ने बनवाया गया था. पोस्ट को कोरिया के साथ युद्ध होने की आशंका थी.

ट्रंप ने इस प्रॉपर्टी को साल 1985 में खरीदा. उनके साथ इस बंकर में जाने वाले 6.5 फ़ीट के प्रोजेक्ट मैनेजर वेस ब्लेकमैन ने बताया था कि इस बंकर में जाना किसी पुरातात्विक खोज जैसा था.

ब्लेकमैन कहते हैं, "उन्हें ये समझ नहीं आया कि बंकर की मज़बूती को लेकर क्यों लगातार काम किया जा रहा है, क्योंकि जब महायुद्ध जैसा कुछ होगा तो बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी."

वहीं वन नेशन अंडरग्राउंड क़िताब की लेखिका कैनेथ रोज़ कहती हैं कि अगर बंकर पर सीधे हमला किया जाए तो किसी भी तरह का बचाव काम नहीं आएगा क्योंकि ऊर्जा और तापमान बेहद ज़्यादा होगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)