ट्रंप के 'व्यापार युद्ध' पर चीन की बदला लेने की चेतावनी

ट्रंप, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images

चीन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अमरीका के साथ व्यापार युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन उसकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा तो वह भी चुपचाप नहीं बैठेगा.

स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर टैरिफ़ की अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद उपजे विवाद पर चीन के नेशनल पीपल्स कांग्रेस के प्रवक्ता झांग येसुई ने ये बयान दिया है.

अमरीकी राष्ट्रपति ने यूरोपियन यूनियन में बनी कारों पर कर लगाने को लेकर भी चेतावनी जारी की है.

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि 'व्यापार युद्ध अच्छा है. 'इस क़दम की अमरीकी व्यापारिक भागीदारों, आईएमएफ़ और डब्ल्यूटीओ ने कड़ी निंदा की है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

क्या चाहते हैं ट्रंप?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, "हमारे 'बेहद बेवकूफ़ाना' व्यापार सौदों और नीतियों की वजह से हर साल 800 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हो रहा है." और उन्होंने इसे समाप्त करने का प्रण लिया था.

गुरुवार को उन्होंने कहा था कि स्टील आयात के लिए 25 फ़ीसदी और एल्यूमीनियम के लिए 10 फ़ीसदी टैरिफ़ का सामना करना होगा.

इसके बाद शनिवार को उन्होंने यूरोपियन यूनियन निर्मित कारों को लेकर धमकी दी थी.

जनवरी में उन्होंने सोलर पैनल और वॉशिंग मशीनों को लेकर टैरिफ़ की घोषणा की थी.

स्टील

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, आलोचकों का मानना है कि योजना से अमरीकी नौकरियां ख़तरे में

अमरीका के ट्रेड पार्टनर कहते हैं

चीन के झांग येसुई यसवे ने कहा है कि अमरीका और चीन के बीच 'कुछ टकराव मौजूद रहेंगे' और ये क़ुदरती बात है.

दोनों देशों के बीच पिछले साल व्यापार 580 अरब डॉलर के पार चला गया था.

लेकिन चीन ने कहा है कि अगर उसके हितों को चोट पहुंचती है तो वह 'ज़रूर कदम' उठाएगा.

वहीं, कनाडा ने कहा है कि टैरिफ़ सीमा के दोनों ओर टूट का कारण बनेगा.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास था कि वह कनाडा की इंडस्ट्री की रक्षा करने में सक्षम रहेंगे.

ट्रंप के जवाब में यूरोपियन यूनियन व्यापार प्रमुख कथित तौर पर अमरीकी निर्यात पर 25 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाने पर विचार कर रहे हैं.

अमरीका से यूरोपियन यूनियन का आयात तक़रीबन 3.5 अरब डॉलर है जिसमें लिवाइस जीन्स, हार्ले डेविडसन मोटर साइकिलें और बर्बन व्हिस्की शामिल हैं.

ब्राज़ील, मेक्सिको और जापान ने कहा है कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप अपने अगले सप्ताह की योजना को आगे बढ़ाते हैं तो वह इसके जवाबी क़दम के बारे में सोचेंगे.

ट्रंप

इमेज स्रोत, JIM WATSON/AFP/Getty Images

व्यापार युद्ध के लिए ट्रंप के पास समर्थन?

कई रिपब्लिकन नेताओं ने टैरिफ़ प्रस्ताव की ज़रूरत को लेकर सवाल किए थे और राष्ट्रपति से इस पर पुनर्विचार करने को कहा था.

सीनेटर ऑरिन हैच ने कहा था कि अमरीकी नागरिकों को इसकी भरपाई करनी होगी.

सीनेटर बेन सास सहमत थे कि '18वीं सदी की संरक्षणवाद की नीति अमरीकी परिवारों पर भार डालेगी.'

अमरीकी मोटर और उपकरण निर्माता संघ जैसी औद्योगिक इकाइयों ने भी अपनी चिंताएं जताई हैं.

हालांकि, पेंसिल्वेनिया और इंडियाना के स्टील कर्मियों ने राष्ट्रपति ट्रंप के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

अमरीका

इमेज स्रोत, Lukas Schulze/Getty Images

व्यापार असंतुलन को लेकर ट्रंप सही?

अमरीका 100 से अधिक देशों से स्टील का आयात करता है और निर्यात की तुलना में चार गुना अधिक स्टील विदेश से आती है.

2000 में अमरीकी स्टील उद्योग उत्पादन गिरने और स्टील कर्मियों की संख्या के कम होने से प्रभावित हुआ था.

अमरीका, यूरोपियन यूनियन की कारों के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाज़ार है. 2016 में 237 अरब डॉलर के मोटर वाहन निर्यात किए गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)