रूस ने तैयार की दुनिया में कहीं भी मार करने वाली परमाणु मिसाइल: पुतिन

इमेज स्रोत, YURI KADOBNOV/Getty Images
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि रूस ने एक ऐसी परमाणु मिसाइल तैयार कर ली है जो पूरी दुनिया में कहीं भी मार कर सकती है और हर लक्ष्य को भेद सकती है.
पुतिन का दावा है कि इस मिसाइल को रोक पाना असंभव होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पुतिन बतौर राष्ट्रपति अपने आख़िरी भाषण में बोल रहे थे.
रूस के सरकारी टीवी पर पुतिन ने लोगों को एक प्रज़ेंटेशन भी दिखाया. इसमें पुतिन ने कहा कि रूस ऐसे ड्रोन भी तैयार कर रहा है जिन्हें पनडुब्बियों से छोड़ा जा सकेगा और वो परमाणु हमला करने में सक्षम होंगे.

इमेज स्रोत, YURI KADOBNOV/Getty Images
पुतिन ने आगे कहा कि रूस की इस नई मिसाइल को यूरोप और एशिया में बिछे अमरीकी डिफ़ेंस सिस्टम भी नहीं रोक सकते.
पुतिन ने रूसी संसद के दोनों सदनों को क़रीब दो घंटे तक संबोधित किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका को जवाब?
समीक्षकों के मुताबिक़, रूस के राष्ट्रपति का ये बयान अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के सैन्य ताक़त बढ़ाने वाले बयान का जवाब माना जा रहा है. अमरीका ने पिछले महीने ही अपने परमाणु असले को बढ़ाने और छोटे एटम बम तैयार करने की बात कही थी.
अमरीका के इस बयान के बारे में कहा गया था कि ये कहीं न कहीं रूस को चुनौती देने के लिए जारी किया गया बयान था.
चीन और अमरीका भी ऐसी मिसाइल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो दुनिया में कहीं भी मार कर सके.

इमेज स्रोत, Reuters
पुतिन ने अपने भाषण में ये भी कहा कि रूस ने अपनी सैन्य ताक़त का विस्तार दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए किया था.
हालांकि पुतिन ने बेबाकी से कहा कि रूस के ख़िलाफ़ अगर कोई परमाणु हथियार निकालेगा, तो रूस दोगुना ताक़त से उसका तात्कालिक जवाब देगा.












