You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इस प्रधानमंत्री को भी पता है कैमरा किधर है?
तस्वीरें खिंचाने की बात करें, तो अभी तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई टक्कर नहीं दे पाया है. अलग-अलग जगहों पर, अलग अलग परिधानों में मोदी की न जाने कितनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
लेकिन अब एक शख़्स है जो मोदी को तस्वीरों के मामले में चैलेंज करता दिख रहा है और ये शख़्स हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो.
कैमरे की तरफ़ देखने की अदा
देश-विदेश में पीएम मोदी की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनकी नज़रे कैमरे की तरफ़ है. इसके लिए मोदी की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की गई हैं.
भारत के दौरे पर आए ट्रूडो भी इस कला माहिर दिख रहे हैं. चाहे वो एयरपोर्ट पर उतरने के बाद की तस्वीरें हों या ताजमहल की, ट्रूडों की निगाहें कैमरे को ढूंढ ही लेती हैं.
सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रूडो की अदाओं की चर्चा कर रहे हैं. नवदीप सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "मिलिए एक भारतीय दंपत्ति से."
राहुल चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा : शाहरुख ख़ान के अंजान में जस्टिन ट्रूडो.
मोदी की नकल?
चरखा चलाने वाली मोदी की इस तस्वीरो को आप भूले तो नहीं होंगे. साबरमती आश्रम में ये तस्वीर 29 जून 2017 को ली गई थी. शायद ये उन चंद तस्वीरों में से एक है जिसमें पीएम कैमरे की तरफ़ नहीं देख रहे हैं.
जस्टिस ट्रूडो जब साबरमती आश्रम पहुंचे तो उनका अंदाज़ भी कुछ ऐसा ही दिखा.
भारतीयों से जुड़ने की कोशिश
पीएम मोदी की एक ख़ास बात है. वो जिस भी इलाक़े में जाते हैं, वहां के परिधान या भाषा को अपनाने की कोशिश करते हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अगल-अलग राज्यों में पीएम की अलग-अलग टोपियों के साथ तस्वीरों की ख़ूब चर्चा हुई थी.
ट्रूडो की भारत आने पर जो सबसे पहली तस्वीर सामने आई, उसमें वो भी पूरे परिवार के साख़ हाथ जोड़े खड़े दिखे. साफ़ नज़र आ रहा था कि वो भारतीयों के क़रीब दिखना चाह रहे थे. कई और मौकों पर भी उन्हें भारतीय परिधान में देखा गया.
हालांकि कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्रूडो की तस्वीर ट्वीट कर लिखा - ऐसा सिर्फ़ मुझे ही लग रहा है कि वाक़ई ये बनावटी मुस्कान थोड़ी ज़्यादा हो गई है. आपको बता दें, भारतीयों को यह हर दिन अच्छा नहीं लगता, बॉलीवुड में भी.
तो क्या गले मिलेंगे मोदी-ट्रूडो?
कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ मोदी की गले मिलते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं. मोदी और ट्रूडो की अभी तक मुलाकात नहीं हुई है. कई लोग इसे मोदी की तरफ़ से बेरूखी बता हैं तो कुछ प्रोटोकॉल का हवाला दे रहे हैं. अब लोगों को इंतज़ार है कि क्या मोदी औऱ ट्रूडो की भी कोई ऐसी तस्वीर सामने आएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)