नौ और मासूम बच्चियों का गुनहगार था ज़ैनब का क़ातिल

इमेज स्रोत, FAMILY HANDOUT/AFP/Getty Images
पाकिस्तान की एक अदालत ने छह साल की बच्ची ज़ैनब अंसारी के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में अभियुक्त इमरान अली को चार बार मौत की सज़ा देने का फ़ैसला सुनाया है.
इमरान अली को अपहरण, बलात्कार, हत्या, चरमपंथ के चार मामलों मौत की सज़ा और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में उम्र कैद सुनाई गई है.
पंजाब प्रांत के प्रॉसीक्यूटर जनरल एहतेशाम क़ादिर ने बताया, "उनको अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में उम्र कैद के साथ दस लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है."
उन्होंने बताया, "बच्ची के शव को कूड़े के ढेर में छिपाने के लिए कोर्ट ने सात साल की सज़ा और दस साल रुपये का जुर्माना लगाया है."

इमेज स्रोत, Police handout
इसी साल चार जनवरी को क़ुरान की क्लास के लिए जाते हुए ज़ैनब अंसारी कसूर से गायब हो गई थी. ज़ैनब को आखिरी बार एक सीसीटीवी फ़ुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति का हाथ पकड़ कर जाते हुए देखा गया. कुछ दिनों बाद उसका शव एक कचरे के ढेर से मिला.
इसके बाद पाकिस्तान के कई शहरों में लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. कई जगहों पर हिंसा हुई. हिंसा में दो लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए.
इस मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी ना होने के कारण पुलिस और अभियोजन पक्ष को जांच के लिए वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लेना पड़ा.
पाकिस्तान में मौजूद बीबीसी संवाददाता उमर दराज़ नंगियाना ने बीबीसी संवाददाता मानसी दाश को बताया कि "ना तो इस मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी थे और ना ही पुलिस को कोई सबूत मिले थे. इसीलिए उन्होंने इस पूरे मामले को वैज्ञानिक तरीके से सुलझाने का फैसला किया."

इमेज स्रोत, REUTERS/Mohsin Raza
वो बताते हैं, "पुलिस से डीएनए टेस्ट के आधार पर ही जांच को आगे बढ़ाने का फैसला किया. इसके लिए एक हज़ार से अधिक लोगों के डीएनए के नमूने लिए गए और उनकी क्रॉस मैंचिंग की गई.
"जब पुलिस 800 नमूनों की जांच कर चुकी थी, उन्हें इमरान अली नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली. बाद में इमरान को गिरफ्तार किया गया."
"इसके बाद डीएनए की जांच करने वाली लैबोरेटरी ने बताया कि इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि पुलिस को ज़ैनब की हत्या के मामले में जिस अभियुक्त की तलाश है वो इमरान अली ही है. पुलिस को पता चला कि अभियुक्त बीते दो सालों के दौरान हुए कुल आठ मामलों में अभियुक्त है."
वो बताते हैं, "जब इमरान को गिरफ्तार कर पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया. पूछताछ हुई तो इमरान ने कबूल किया कि उन्होंने कुल नौ बच्चियों का बलात्कार कर उनका कत्ल किया है."

इमेज स्रोत, ARIF ALI/AFP/Getty Images
उमर दराज़ कहते हैं, "चुंकि पुलिस कस्टडी में लिए गए बयान को अदालत में पेश नहीं किया जा सकता, इसीलिए अदालत में भी इमरान अली का बयान दर्ज कराया गया था. अदालत में भी इमरान अली ने बच्चियों की हत्या की बात को कबूल किया."
"अदालत ने अपने फ़ैसले में भी ये लिखा है कि ये डीएनए मैचिंग से मिले तथ्य वैज्ञानिक सबूत इतने पुख्ता थे कि केवल इनके आधार पर ही सज़ा का एलान किया जा सकता है."
"पहली दफा इमरान अली को रिमांड लेने के लिए पेश किया गया था तो अदालत में उसे मंज़ूर कर लिया था. रिमांड ख़त्म होने पर फिर से उन्हें अदालत में पेश किया जाना था. उस वक्त पुलिस ने अदालत से गुज़ारिश की ये मामला कोट लखपत जेल में चलाया जाए इमरान अली को रखा गया था."

इमेज स्रोत, EPA/STR
"ज़ैनब की हत्या के बाद पाकिस्तान के कई इलाकों में हिंसा हुई थी. इस वजह से सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र अदालत ने पुलिस की गुज़ारिश स्वीकार कर ली और मामला जेल के भीतर ही चलाया गया. गुरुवार को इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था."
उमर दराज़ कहते हैं, "लोगों में इस मामले को ले कर काफी ग़ुस्सा था और लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द दोषी को सज़ा सुनाई जाए. शायद यही कारण था कि लाहौर हाईकोर्ट ने इसे सात दिन में इस मामले का फैसला देने का आदेश दिया था. लेकिन आम तौर पर दहशतगर्दी के मामलों में उन्हें सात दिन में ख़त्म होने की बात कानून में पहले ही है."

इमेज स्रोत, REUTERS/Mohsin Raza
उमर दराज़ बताते हैं कि "पाकिस्तान में इमरान अली की गिरफ्तारी के बाद से एक चर्चा चल रही थी कि उन्हें सार्वजनिक जगह पर फांसी दी जाए. ये मामला सोशल मीडिया से ले कर देश की संसद के भीतर भी चला, लेकिन इस पर दो गुट बन गए थे."
"एक हलके का कहना था कि इससे एक मिसाल कायम होगी और कोई भी इस तरह का गुनाह करने से पहले सोचेगा. लेकिन दूसरे हलके का कहना था कि किसी को भी सार्वजनिक जगह पर फांसी नहीं दी जानी चहिए."
"संसद के भीतर एक समिति ने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन आम सहमति नहीं बन पाई और इस कारण कोई फैसला नहीं हुआ. लेकिन सरकार पर अब भी इस मामले में दबाव बना हुआ है."












