पाकिस्तान: ज़ैनब के पिता का माइक क्यों किया गया बंद?

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर में छह साल की बच्ची ज़ैनब के संदिग्ध हत्यारे इमरान अली अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लेकिन इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज़ैनब के पिता के सामने से माइक बंद कर दिया गया था, जिस पर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर #ZainabMurderCase टॉप ट्रेंड है.
अभियुक्त के पकड़े जाने की जानकारी शरीफ ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी, वहां ज़ैनब के पिता भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वो हिस्सा शेयर कर रहे हैं, जिसमें ज़ैनब के पिता के मीडिया से मुख़ातिब होते वक्त शरीफ़ उनका माइक बंद कर देते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इससे पहले इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा, ''इमरान सीरियल किलर है. ज़ैनब के अलावा इस इलाके में बीते वक्त में बच्चियों के साथ हुए रेप, मर्डर मामले में भी इमरान का डीएनए मैच हुआ है.''
पाकिस्तानी जांच एजेंसियों ने ज़ैनब के हत्यारे को पकड़ने के लिए डीएनए जांच का सहारा लिया. ज़ैनब के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई प्रदर्शन हुए थे.
ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह ज़ैनब के पिता को नहीं बोलने दिया गया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर शाहबाज़ शरीफ़ से नाराज़गी जताई जा रही है.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
सईद अली लिखते हैं, ''पाकिस्तान में माफिया ऐसे काम करते हैं. ज़ैनब के पिता का माइक बोलते वक्त बंद किया गया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अली राज़ा ने लिखा, ''शरीफ को इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं है कि उन्होंने क्या किया है. एहसास नाम की चीज़ नहीं है. शर्म आनी चाहिए.''
अबीदा मुनीर लिखते हैं, ''मिस्टर शो-बाज आपको अपनी हरकत पर शर्म आनी चाहिए. आप जनता के प्रतिनिधि होने के लायक नहीं हैं.''
इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बैकग्राउंड में एक प्रेजेंटेशन भी दिखाई गई. इस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारी से शाहबाज़ शरीफ हंसी मज़ाक करते और अपनी पीठ थपथपाते भी नज़र आते हैं.
पाकिस्तान में कुछ लोग इस पर भी आपत्ति जता रहे हैं.
@Fareya12 हैंडल से लिखा गया, ''प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री और उनकी टीम हंस क्यों रही है?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मोहसिन अली ने लिखा, ''या अल्लाह. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक बेबस पिता के साथ ऐसा सलूक किया जाएगा. शर्म कीजिए शाहबाज़, इसे बेहद बेतुकी हरकत के लिए.''
ज़ुहैब लिखते हैं, ''ये उदास कर देने वाला पल है. ज़ैनब के पिता के चेहरे को देखिए.''

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि लोग संदिग्ध के पकड़े जाने पर खुशी का इज़हार कर रहे हैं.
अली नवाज़ ने लिखा, ''हत्यारे को पकड़वाने के लिए अल्लाह का शुक्रिया. इस केस में ट्रायल करने की ज़रूरत ही नहीं है.''
साद ख़ान लिखते हैं, ''पंजाब सरकार आखिरकार बच्चियों का बलात्कार और क़त्ल करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में सफल रही है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












