चीयरलीडर्स पर नहीं चला नकली किम जोंग-उन का जादू

दक्षिण कोरिया में खेले जा रहे विंटर ओलंपिक में किम जोंग-उन के एक हमशक्ल ने कई लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन उनका जादू उत्तर कोरिया से आईं चीयरलीडर्स पर नहीं चला.

कोरिया की संयुक्त हॉकी टीम को जब जापान से 4-1 से शिकस्त मिली तो उत्तर कोरिया के सुप्रीम नेता का ये हमशक्ल चीयरलीडर्स के सामने आकर डांस करने लगा.

लेकिन चीयरलीडर्स उसके इस मज़ाकिया अंदाज़ से प्रभावित नहीं हुईं. बल्कि ट्विटर पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में वो उनकी इस हरकत से तंग दिखाईं दी और कुछ ने उन्हें पूरी तरह नज़र अंदाज़ कर दिया.

विंटर ओलंपिक में 230 चीयरलीडर्स एक जैसी पोशाक में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती हैं.

स्टेडियम से निकाला

किम के हमशक्ल को सिक्योरिटी ने एरिना से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद वो भीड़ में लोगों से हाथ मिलाते नज़र आए.

वो लोगों को बता रहे थे कि उनका नाम होवार्ड है, और उनका किसी विश्व नेता जैसा दिखना और हॉकी टीम को प्रोत्साहित करना गुनाह नहीं है.

उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड और पत्रकारों की भीड़ से कहा, "ये पागलपन है. आपको क्या लगता है कि मैं कुछ कर दूंगा. मैं हिंसा करने वाला इंसान नहीं हूं."

उन्होंने आगे कहा, "परेशानी क्या है? मैं सिर्फ़ खेल देखना चाहता हूं. इस तरह किया जाएगा तो मैं खेल नहीं देख पाउंगा."

स्टेडियम से बाहर जाने के बाद सिक्योरिटी ने उन्हें छोड़ दिया.

ये साफ नहीं है कि किम जोंग-उन के ये वही हमशक्ल थे जो पिछले हफ्ते विंटर ओलंपिंक के उद्घाटन कार्यक्रम में डोनल्ड ट्रंप के हमशक्ल के साथ दिखे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)