तस्वीरें: विंटर ओलंपिक में 'किम जोंग-उन और ट्रंप' हैं साथ- साथ!

विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Ryan Pierse/Getty Images

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में इस साल के विंटर ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक झंडे तले खेलने वाले हैं.

हाल ही में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव था. दक्षिण कोरिया के समर्थन में उतरे अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के बीत तीखी नोकझोंक भी हुई. लेकिन मामला सुलझता नहीं लगा.

फिर बाद में विंटर ओलंपिक खेल नज़दीक आने लगे तो किम जोंग उन के रवैये में भी नरमी आई और उन्होंने इन खेलों में हिस्सा लेने के इरादे से दक्षिण कोरिया के बातचीत का प्रस्ताव रखा.

शुक्रवार से शुरु हुए इन खेलों में किम जोंग उन ने अपने देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी बहन किम यो-जोंग और राष्ट्राध्यक्ष किम योंग-नम को दक्षिण कोरिया भेजा.

विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Patrick Semansky - Pool /Getty Images

इमेज कैप्शन, किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग अपने देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Ryan Pierse/Getty Images

इमेज कैप्शन, खेलों की शुरुआत से पहले मशाल लिए स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Dean Mouhtaropoulos/Getty Images

विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Clive Mason/Getty Images

इमेज कैप्शन, प्योंगचांग ओलंपिक खेलों की आयोजक समिति के अध्यक्ष ली ही-बियोम
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Ronald Martinez/Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की टीमें एक झंडे के तले स्टेडियम में उतरीं
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Photo by Harry How/Getty Images

इमेज कैप्शन, मेक्सिको की टीम का नेतृत्व करते जर्मन मद्राज़ो
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Ryan Pierse/Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका की टीम के सदस्यों ने भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Ryan Pierse/Getty Images

इमेज कैप्शन, प्योंगचांग स्टेडियम के बाहर किम जोंग-उन और डोनल्ड ट्रंप के भेष में पहुंचे दो प्रशंसक. दोनों एक-दूसरे से गले भी मिले
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Lars Baron/Getty Images

इमेज कैप्शन, टोंगा का नेतृत्व करते पीटा टोफाटूफा
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Ronald Martinez/Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरान की टीम जिसका नेतृत्व कर रहे हैं सामनेह बेरामी बहेर
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Patrick Semansky - Pool /Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे
विंटर ओलंपिक खेल 2018

इमेज स्रोत, Lars Baron/Getty Images

इमेज कैप्शन, इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)