जब पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कवर की ख़ुद की शादी

- Author, शुमाइला जाफ़री
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
2010 में आई हिंदी फ़िल्म 'पीपली लाइव' याद है?
आमिर ख़ान के प्रॉडक्शन में बनी इस फ़िल्म में टीवी चैनलों के ख़बर ब्रेक करने और लाइव कवरेज के पागलपन पर गहरा तंज़ किया गया है.
पाकिस्तान में भी बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ जब एक स्थानीय पत्रकार ने अपनी ख़ुद की शादी कवर की.
घटना का यह वीडियो वायरल हो चुका है.
फ़ैसलाबाद के सी41 चैनल के संवाददाता हनन बुख़ारी अपनी बारात स्पोर्ट्स कार और भारी-भरकम बाइकों पर लेकर पहुंचे.
उनका चैनल पहले भी शहर में होने वाली शादियां कवर करता रहा है इसलिए उसने हनन की शादी को भी कवर करने का फ़ैसला किया.

इमेज स्रोत, VIDEO GRAB
शादी के स्टेज से लाइव करता रिपोर्टर
शादी के स्टेज पर अपने सहकर्मी से माइक लेते हुए हनन ने कहा, "आज मैं यहां, अपनी ख़ुद की शादी में मौजूद हूं. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद ख़ुशी का मौक़ा है. ये एक लव मैरेज है इसलिए मेरी पत्नी और उनका परिवार भी बहुत ख़ुश नज़र आ रहा है."
इसके बाद कैमरा को अपने पिता से मिलवाते हुए हनन ने पूछा, "आज आपके बेटे की शादी हो रही है, आपको कैसा लग रहा है?"

दर्शकों को अपनी पत्नी से भी मिलाया
कहानी का क्लाइमेक्स तब आया जब हनन ने दर्शकों को अपनी पत्नी से रूबरू करवाया.
"और अब उस लड़की से मिलिए जिसने मुझे पागल कर दिया है. मैंने कई साल तक इनका पीछा किया और आज जाकर मुझे इनका हाथ मिला."
हनन यहीं नहीं रूके. उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा, "आज तुम्हारी मुझसे शादी हो रही है, तुम्हें क्या कहना है?"
हनन की शर्मीली दुल्हन ने आंख उठाए बग़ैर कहा, "वह बहुत ख़ुश हैं."

'सब मुझे देख रहे हैं, लेकिन मेरी दुल्हन नहीं'
लेकिन दूल्हे राजा इस पर ख़फ़ा नज़र आए. कैमरा के ज़रिये दर्शकों से शिक़ायत करते हुए हनन ने कहा कि "लीजिए, मैंने इतना ख़र्चा किया, स्पोर्ट्स कार और बाइक लेकर आया, सारा शहर मुझे देख रहा है, लेकिन ये नहीं देख रहीं."
हनन बुख़ारी की शादी की लाइव कवरेज का ये वीडियो इंटरनेट पर तुरंत ही पॉपुलर हो गया.
हज़ारों बार शेयर किए जा चुके इस वीडियो पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं.
@Uqaili_Shafique ने ट्विटर पर लिखा, "ये हंसाने वाला नहीं है, ये बेवक़ूफ़ी है. दूल्हा बनना एक ख़बर कवर करने वाले पत्रकार बनने से ज़्यादा गरिमा भरा काम है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कुछ लोग देश में पत्रकारिता की दशा-दिशा पर चिंता जताते दिखे, लेकिन कुछ को ये वीडियो मज़ेदार लगा.
@RuneGroan ने लिखा कि "मुझे तो इनकी दिलेरी पसंद आई. इस रिपोर्टर की दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए तारीफ़ की जानी चाहिए. C41 एक लोकल चैनल है, मुझे तो उनके उसकी शादी कवर करने में कुछ ग़लत नहीं लगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीबीसी से बात करते हुए हनन ने कहा कि वे हमेशा लीक से हटकर काम करने के मौक़े ढूंढते रहते हैं, लेकिन अपनी ख़ुद की शादी को कवर करने का आइडिया अचानक आया.
"हमने ये बस मज़ाक के तौर पर किया. सबको बहुत पसंद आया. मेरे चैनल ने इसे लाइव किया. जिसके बाद बाक़ी न्यूज़ चैनलों ने भी इसे दिखाया. जब हम गंभीर ख़बरें करते हैं तो कोई नहीं देखता, लेकिन ऐसी मज़ेदार चीज़ें करो तो तुरंत पॉपुलर हो जाती हैं."

उनकी पत्नी को उनका ये आइडिया कैसा लगा. इसके जवाब में हनन ने कहा कि "पहले तो वो हिचक रही थीं लेकिन बाद में मान गईं. सबको ये काफ़ी पसंद आया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












