ब्राज़ील में नाइटक्लब पर हुए हमले में 14 की मौत

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर-पूर्वी ब्राज़ील में बंदूकधारियों ने एक नाइटक्लब पर हमला किया है जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है.
शनिवार सुबह हमलावर तीन कारों में सवार होकर फोरटालेज़ा के पास स्थित नाइटक्लब में पहुंचे.
मारे गए लोगों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. हमले के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमलावर एक ड्रग तस्करी गैंग से जुड़े हैं.
स्थानीय प्रशासन ने फोर्रो डो गागो क्लब में हुए हमले में चौदह लोगों की मौत की पुष्टि की है.
लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे अपराध
सीएरा प्रांत के सुरक्षा सचिव एंड्रे कोस्टा ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं है.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने कहा कि पुलिस इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती थी.
बीते साल सीएरा प्रांत में 5114 लोगों की हत्या हुई थी जो साल 2016 के मुक़ाबले पचास फ़ीसदी ज़्यादा है.
2015 में एक नाइटक्लब में हुए हमले में 11 लोग मारे गए थे. ये सिएरा प्रांत में किसी बंदूक हमले में मरने वालों की सबसे ज़्यादा संख्या थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












