काबुल: तालिबान का एंबुलेंस बम हमला, 95 लोगों की मौत

काबुल विस्फोट में घायल

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 95 लोगों की मौत हुई है और 158 लोग घायल हैं.

हमलावर विस्फोटकों से भरी एक एम्बुलेंस में आए थे जिसे वे पुलिस नाके से निकालकर सार्वजनिक परिवहन के लिए बंद एक सड़क पर ले गए.

पुलिस का कहना है कि गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के नज़दीक आत्मघाती बम हमला हुआ है. यह इमारत यूरोपियन यूनियन और शांति परिषद के दफ़्तरों के नज़दीक है.

सप्ताह में यह काबुल में दूसरा बड़ा तालिबानी हमला है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सप्ताह में यह काबुल में दूसरा बड़ा तालिबानी हमला है

चरमपंथी संगठन तालिबान ने दावा किया है कि उसने हमले को अंजाम दिया है.

एक हफ़्ते पहले काबुल के एक बड़े होटल में हुए तालिबानी चरमपंथी हमले में 22 लोग मारे गए थे.

इस क्षेत्र में विदेशी दूतावास और शहर का पुलिस मुख्यालय है. चश्मदीदों का कहना है कि जब शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.15 बजे बम विस्फोट हुआ तब उस जगह पर लोगों की काफ़ी भीड़ थी. शहर के चारों ओर धुआं देखा जा सकता था.

धमाके के बाद का दृश्य

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, धमाके के बाद का दृश्य

अधिकारियों ने कहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

तालिबान एक कट्टर इस्लामी चरमपंथी संगठन है जिसका अफ़ग़ानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान के कई हिस्सों में नियंत्रण रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)