You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सारा ओई: वो जापानी पॉर्न स्टार जिसने चीनी नौजवानों को 'सेक्स सिखाया'
- Author, फ़ैन वॉन्ग
- पदनाम, बीबीसी चीनी सेवा
जब जापानी अभिनेत्री और पूर्व पॉर्न स्टार सोरा ओई ने इंटरनेट पर अपनी शादी की घोषणा की चीन के सोशल मीडिया पर हंगामे के हालात बन गए.
इसकी वजह भी है. सोरा ओई ने इंटरनेट पर सक्रिय चीन के नौजवानों की ज़िंदगी में आश्चर्यजनक रूप से एक अहम रोल निभाया है.
नए साल के पहले दिन सोरा ओई ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर पोस्ट की और दुनिया भर में मौजूद अपने चाहने वालों को ये खुशख़बरी सुनाई.
कुछ ही घंटे बीते थे कि चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर उनके पोस्ट को 170,000 से ज्यादा कॉमेंट और 830,000 से ज़्यादा लाइक्स मिल गए.
एक चाहने वाले ने लिखा, "हम आपकी फ़िल्मे देखते हुए बड़े हुए हैं. हम हमेशा की तरह आपको सपोर्ट करेंगे."
वीबो पर एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप हमेशा हमारे लिए एक देवी की तरह रहेंगी... हम आपकी खुशी की कामना करते हैं."
टीचर सारा ओई
वो साल 2000 वाले दशक का शुरुआती समय था जब सोरा ओई ने पॉर्नोग्राफ़ी में अपने करियर की शुरुआत की. एक अनुमान है कि सोरा ओई ने 90 से ज़्यादा उन फ़िल्मों में काम किया है जो ख़ास तौर पर वयस्कों के लिए बनाई गई थी. साल 2003 से 2005 के दौरान तकरीबन हर महीने उनकी कोई न कोई नई फ़िल्म रिलीज़ हुई.
चीन में पॉर्नोग्राफ़ी पर प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद चीनी नौजवान सोरा ओई के दीवाने हैं. 27 साल के नौजवान लिउ कियांग (बदला हुआ नाम) ने बीबीसी से कहा, "बहुत से चीनी नौजवानों को किशोरावस्था में ठीक से यौन शिक्षा नहीं मिल पाती है. सोरा ओई इन्हीं हालात में हमारी टीचर बन गईं."
चीन में इंटरनेट के लिए नौजवानों का जुनून और सोरा ओई की लोकप्रियता भी तकरीबन एक साथ ही परवान चढ़ रही थी. नए वेब पोर्टल, ऑनलाइन कम्यूनिटीज़ और वीडियो साइट्स एक-एक करके आते गए और इंटरनेट पर हर तरह की जानकारी फैलती चली गई. इसमें प्रतिबंधित पॉर्न सामाग्री भी शामिल थी.
लिउ कियांग हाई स्कूल के ज़माने में अपने दोस्तों के साथ एमपीफ़ोर प्लेयर पर सोरा ओई के पॉर्न वीडियोज़ देखा करते थे लेकिन इंटरनेट की लोकप्रियता से पॉर्न देखना आसान हो गया.
चायनीज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग के जापानी अध्ययन विभाग में प्रोफ़ेसर वाई-मिंग एनजी कहते हैं, "सोरा ओई बिलकुल सही समय पर चीन में उभरीं. जब चीन बाहरी दुनिया के लिए अपने दरवाज़े खोल रहा था, सोरा ओई उसी दौर में देश में लोकप्रिय हुईं."
चीन में यौन शिक्षा
चीन के युवाओं के लिए सेक्स के बारे जानकारी हासिल करने का पॉर्न एक प्रमुख जरिया है. वहां स्कूल में सीमित यौन शिक्षा का प्रावधान है और ज़्यादातर मां-बाप बच्चों को यौन के बारे में बताने से शर्माते हैं.
साल 2009 में पीकिंग यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी की थी जिसमें 22,000 किशोरों और नौजवानों से यौन मुद्दों पर सवाल पूछे. स्टडी में भाग लेने वाले किशोरों और नौजवानों की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच थी. उनसे प्रजनन से जुड़े तीन सवाल पूछे गए थे.
स्टडी में भाग लेने वालों में केवल 4..4 फीसदी लोग ही इन सवालों के सही-सही जवाब दे पाए. शोधकर्ताओं ने ये भी पाया कि चीन के कई नौजवान सेक्स के बारे में खुद ही सीख लेते हैं. लेकिन चीन की पहली महिला सेक्सोलॉजिस्ट लिन यिन्हे यौन शिक्षा के लिए पॉर्न के इस्तेमाल के ख़तरे से आगाह करती हैं.
लिन यिन्हे कहती हैं, पॉर्न सेक्स को बढ़ा चढ़ाकर दिखलाता है और इससे कुछ नौजवान ग़लत रास्ते पर जा सकते हैं क्योंकि वे खुद की तुलना पॉर्न एक्टर्स से करने लगते हैं. दूसरे जानकार भी ये मानते हैं कि पॉर्न से लोगों का सेक्स के प्रति रवैया बिगड़ सकता है. इससे यौन स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
चीन में लोकप्रियता
एक सवाल ये भी है कि इंटरनेट पर पॉर्न इतनी मात्रा में और जब चाहें तब उपलब्ध है, तो सोरा ओई में क्या ख़ास है? एशियाई देशों में सेक्स आज भी एक वर्जित विषय माना जाता है. लेकिन सोरा ओई ने पॉर्नोग्राफ़ी में अपने करियर की वजह से कभी खुद को कमतर करके नहीं आंका.
उन्होंने हमेशा यही कहा कि वे अपने काम को पसंद करती हैं क्योंकि वे दुनिया भर में फैले अपने चाहने वालों से मिलजुल सकती हैं, उनसे बात कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर मिलने वाले अपमानजनक कॉमेंट्स का जवाब भी वे बेहद सलीके से देती हैं. इससे उन्होंने अपने फ़ैंस के बीच लोकप्रियता और इज्जत दोनों कमाई है.
सोरा ओई ने साल 2011 में पॉर्नोग्राफ़ी छोड़ दी. उन्होंने एक्टिंग में फुलटाइम काम शुरू कर दिया, गायन में हाथ आजमाया. उनके म्यूज़िक वीडियो आए, फ़िल्में रिलीज़ हुईं और चीन सोरा ओई के लिए एक अहम मार्केट बन गया.
सोरा ओई के मैनेजर ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने चीनी संस्कृति को अपनाने के लिए खासी मेहनत की है. वो वीबो पर अपना हर मैसेज चीनी भाषा में खुद लिखती हैं. लेकिन ये विरोधाभास ही है कि चीन में सोरा ओई के चाहने वालों की बड़ी तादाद है लेकिन जापान के साथ चीन के तल्ख रिश्ते रहे हैं.
सेनकाकु द्वीप समूह (इसे चीन दियाओयु द्वीप समूह कहता है) को लेकर चीन और जापान के बीच विवाद है और चीनी इंटरनेट पर एक बात मशहूर है कि दियाओयु द्वीप समूह चीन का है और सोरा आई पूरी दुनिया कीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)