तो अंजाम के लिए तैयार रहे भारत: पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफूर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफूर

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तान ने भारत की किसी 'संभावित कार्रवाई' को लेकर चेताते हुए कहा है कि 'उसके परमाणु हथियार पूर्व की तरफ से आने वाले किसी ख़तरे से निपटने के लिए ख़ास तौर पर' बनाए गए हैं.

इससे पहले भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा था कि उनकी फौज़ पाकिस्तान की 'परमाणु धमकी' से निपटने के लिए तैयार है और अगर सरकार आदेश दे तो भारतीय सेना पाकिस्तान की सीमा पार करने में संकोच नहीं करेगी.

जनरल रावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, हम पाकिस्तान की धमकी (परमाणु) का जवाब देंगे. अगर हमें सचमुच पाकिस्तानियों से मुक़ाबला करना पड़ा और अगर हमें ऐसा करने के लिए कहा गया तो हम ये नहीं कहेंगे कि हम इसलिए सीमा पार नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास परमाणु हथियार हैं. हम उनकी परमाणु धमकी का जवाब देंगे.

जनरल बिपिन रावत

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, जनरल रावत ने ये कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो भारतीय सेना पाकिस्तान की सीमा पार करने में संकोच नहीं करेगी

परमाणु ताक़त

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफूर ने भारत की तरफ़ से किसी हमले की सूरत में जवाबी कार्रवाई को लेकर आगाह किया है.

उन्होंने पाकिस्तान के सरकारी टेलीविज़न चैनल पर कहा, "वे ऐसा करना चाहते हैं तो बेशक ये उनका चुनाव होगा. अगर वे हमारे धीरज का इम्तेहान लेना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन फिर इसके अंजाम के लिए भी तैयार रहें."

मेजर जनरल आसिफ़ गफूर ने ये भी कहा कि जनरल रावत की टिप्पणी किसी आर्मी जनरल को शोभा नहीं देती.

आसिफ़ गफूर का कहना है, "पाकिस्तान की परमाणु ताक़त को देखते हुए भारत कोई पारंपरिक युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं है. लेकिन हम ये भी मानते हैं कि ये एक प्रतिरोध का हथियार है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)