अपने ऑडियो टेप पर इसराइली पीएम नेतन्याहू के बेटे ने मांगी माफ़ी

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के बेटे ने अपना एक ऑडियो टेप सामने आने के बाद माफ़ी मांग ली है.
इस टेप में वो अपने पिता के एक विवादित गैस सौदे में भूमिका को लेकर शेख़ी बघार रहे हैं.
ऑडियो में 26 वर्षीय याइर नेतन्याहू गैस टायकून कोबी मैमोन के बेटे ओरी से एक वेश्या पर खर्च करने के लिए पैसे उधार मांग रहे हैं.
2015 के बताए जा रहे इस टेप में याइर कह रहे हैं, "ब्रो, मेरे पिता ने तुम्हारे लिए 20 अरब डॉलर का सौदा करवाया है और तुम मुझे 400 शेकेल उधार नहीं दे सकते."
अब माफ़ी मांगते हुए याइर ने कहा है कि ये शराब के नशे में कहा गया एक बुरा चुटकुला था.
ये टेप ऐसे समय में सामने आया है जब इसराइली पुलिस प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही है. नेतन्याहू ने सभी तरह के आरोपों को ख़ारिज किया है.
नेतन्याहू परिवार के वक़ीलों ने इस रिकॉर्डिंग के चैनल 2 पर प्रसारण को रोकने के प्रयास किए थे. हालांकि चैनल ने उनके आग्रह को ख़ारिज कर दिया.
'वेश्या पर ख़र्च के लिए मांगे थे पैसे'

इमेज स्रोत, Getty Images
माना जा रहा है कि ये रिकॉर्डिंग क़रीब ढाई साल पहले उस समय की गई थी जब याइर ओरी के साथ तेल अवीव में घूम रहे थे. वो सरकार से मिली बख़्तरबंद कार में घूम रहे थे.
इस टेप में दोनों दोस्त हिब्रू भाषा में वेश्याओं और ख़र्च किए गए पैसों के बारे में बात कर रहे हैं.
याइर नेतन्याहू शिकायती लहजे में कहते हैं कि ओरी मैमोन उन्हें वेश्या पर खर्च करने के लिए उधार नहीं देंगे भले ही उनके पिता को सौदे से फ़ायदा हुआ हो.
याइर कहते हैं, "ब्रो, तुम्हें मुझे पैसे देने चाहिए, मेरे पिता ने तुम्हारे पिता के लिए बेहतरीन सौदा किया, ब्रो. वो लड़े, संसद में लड़े ब्रो."

इमेज स्रोत, Getty Images
अब सफ़ाई देते हुए याइर ने कहा है, "मैंने जो ओरी मैमोन के बारे में कहा है वो सिर्फ़ एक बुरा चुटकुला था, जिसका मक़सद उनका मज़ाक बनाना था, कोई भी समझदार व्यक्ति ये बात समझ सकता है. मैंने कभी भी गैस सौदे में दिलचस्पी नहीं ली है न ही मुझे इसके बारे में कोई जानकारी है."
उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि ये शराब के नशे में की गई बातचीत है और ये उनके चरित्र को नहीं दर्शाती है.
बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि उनका कोबी मैमोन से कोई संबंध नहीं है और उन्हें अपने बेटों के संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "याइर को गैस सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और अगर उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी की भी है तो ऐसा मज़ाक में ही किया है."












