You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीका का राष्ट्रगान भूल गए डोनल्ड ट्रंप?
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप जब अटलांटा में एक कॉलेज फुटबॉल मैच के दौरान राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए तो उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. गर्मजोशी से उनका स्वागत भी किया गया, लेकिन उन्हें चिढ़ाया भी गया.
फिर जैसे ही वहां खेल शुरू हुआ, सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप के राष्ट्रगान गाने के तरीके पर सवाल उठाने लगे.
ट्रंप के समर्थकों का कहना था कि उन्हें राष्ट्रगान के दौरान ट्रंप को अपने दिल पर हाथ रखकर खड़े हुए देखकर गर्व महसूस होता है जबकि दूसरी तरफ उनके आलोचक कह रहे थे कि लगता है कि ट्रंप राष्ट्रगान के शब्द भूल गए हैं.
क्या ट्रंप भूल गए शब्द?
यह सही है कि राष्ट्रगान के सारे शब्द नहीं बोले.
वीडियो में दिखता है कि ट्रंप ने धीरे-धीरे शुरुआत की. वह कुछ शब्दों को बोलते, कभी चुप होते और कुछ शब्दों को छोड़ते हुए दिख रहे हैं.
उन्होंने कुछ पंक्तियां और वाक्यांश उत्साह से गाए हैं. ट्रंप को ''ब्राइट स्टार्स'' बोलते और 'द लैंड ऑफ द ट्री एंड द होम ऑफ द ब्रेव' के साथ मुस्कुरारकर गाते हुए राष्ट्रगान ख़त्म करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, दूसरी पंक्तियां पूरी तरह नहीं बोली गईं.
बीबीसी रिपोर्टर एंथनी जर्चर ने एक ट्वीट में बताया कि ऐसी स्थितियों में साथ में गाना दो कारणों से मुश्किल होता है.
उन्होंने लिखा, ''उनके लिए, जो लोग बोल रहे हैं कि ट्रंप को राष्ट्रगान के शब्द नहीं पता थे. 1. उसे सुनना मुश्किल होता है और 2. वहां पर आवाज़ें गूंजती हैं और संगीत को समझना बहुत मुश्किल होता है. उसके साथ गाना उनके लिए आसान नहीं रहा होगा.''
हालांकि, कुछ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बख़्शने के मूड में नहीं थे.
बेन एंडरसन ने ट्वीट किया, ''क्या ऐसा सिर्फ मुझे लगा या वाकई ट्रंप को राष्ट्रगान गाने में दिक्कत हो रही थी?''
टॉनी पोसनांस्की ने लिखा, ''ऐसा लग रहा था कि डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रगान के दौरान 'एप्पलसॉस' ही दोहरा रहे थे.''
राष्ट्रपति को क्या करना होता है?
अमरीका के फ्लैग कोड के मुताबिक, राष्ट्रगान के दौरान जब झंडा फहराया गया होता है तो वहां यूनिफॉर्म में मौजूद लोगों के अलावा बाक़ी सब को झंडे की तरफ मुंह करके अपने दिल पर सीधा हाथ रखकर सावधान मुद्रा में खड़ा होना होता है.
हालांकि ऐसी कोई बाध्यता नहीं है और इसे तोड़ने पर सज़ा का प्रावधान भी नहीं है.
वीडियो में अमरीकी राष्ट्रपति इसी कोड के मुताबिक खड़े हुए दिख रहे हैं.
हालांकि इसके उलट अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने 2008 के चुनाव अभियान के दौरान अपना हाथ दिल पर रखने से इनकार किया था. उनका कहना था कि उनके दादा ने उन्हें सिखाया है कि सिर्फ शपथ लेने और राष्ट्रगान के दौरान गाते हुए ही दिल पर हाथ रखना चाहिए.
कोड में कहा गया है कि सैन्यकर्मियों को राष्ट्रगान के दौरान सैल्यूट करना चाहिए.
इसमें ये उल्लेख नहीं है कि राष्ट्रगान गाया जाना चाहिए या नहीं. हालांकि, स्कूल से ही इसे गाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
जहां तक राष्ट्रगान के दौरान गाने या सम्मानपूर्वक खड़े होने की निजी इच्छा की बात है तो बराक ओबामा ने दोनों तरीके अपनाए हैं.
उन्होंने 2016 में कहा था, ''हमारे झंडे और राष्ट्रगान को सम्मान देना उसका हिस्सा है जो हमें एक राष्ट्र के तौर पर एक साथ बांधता है.''
क्या कहते रहे हैं ट्रंप?
डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रगान के सम्मान को लेकर मुखर रहे हैं.
डोनल्ड ट्रंप ने इस मामले पर सोमवार को ट्वीट किया, ''हम चाहते हैं कि हमारे झंडे का सम्मान हो- और हम चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रगान का भी सम्मान हो!''
यहां तक कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का बैनर बदलकर वो तस्वीर लगा दी जिसमें वह खेल से पहले राष्ट्रगान गा रहे हैं.
जब रंगभेद पर विरोध दर्ज कराने के लिए एनएफ़एल खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के दौरान घुटनों पर झुक जाना शुरू किया था तो ट्रंप ने इसकी कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रगान पर खड़े न होने वाले खिलाड़ियों को उनकी टीमों से निकाल देना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)