डोनल्ड ट्रंप के बारे में 10 विस्फोटक दावे

डोनल्ड ट्रंप अमरीका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद हैरान थे और उन्हें खुद अपनी जीत पर विश्वास नहीं हो रहा था. इसके अलावा वे व्हाइट हाउस में अपने शपथ समारोह के दौरान भी डरा हुआ महसूस कर रहे थे. ये दावे एक नई किताब में किए गए हैं.

पत्रकार माइकल वुल्फ़ ने अपनी किताब 'फ़ायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप्स व्हॉइट हाउस' में लिखा है कि डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अमरीका की राष्ट्रपति बनने की ख्वाइश रखती हैं.

हालांकि व्हाइट हाउस ने इस किताब में किए गए दावों को झूठा और भ्रमित करने वाला बताया है. वहीं माइकल वुल्फ़ का कहना है कि उनकी किताब 200 से भी ज़्यादा इंटरव्यू के आधार पर लिखी गई है. यह किताब शुक्रवार को रिलीज़ होनी है.

किताब में डोनल्ड ट्रंप के बारे में किए गए 10 बड़े दावे:

1. अपनी जीत से हैरान थे ट्रंप

वुल्फ़ ने अपनी किताब में दावा किया है कि नवंबर 2016 में डोनल्ड ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर अपनी जीत से हैरान थे. वुल्फ़ ने लिखा है

''चुनाव वाली रात करीब 8 बजे, जब चुनाव के ट्रेंड आने शुरू हुए और उनमें यह अनुमान लगाया जाने लगा कि शायद डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते हैं. तब डोनल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने अपने एक दोस्त को बताया कि शायद उनके पिता अगले राष्ट्रपति बनने वाले हैं. इस ख़बर के बाद मेलेनिया कि आंखू में आंसू थे, लगभग एक घंटे बाद स्टीव बैनन का अनुमान सही साबित होता नज़र आने लगा. ट्रंप इस बाद पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. वे अमरीका के राष्ट्रपति बन चुके हैं.''

2. शपथ समारोह का आनंद नहीं ले रहे थे ट्रंप

वुल्फ़ लिखते हैं कि ''ट्रंप अपने शपथ समारोह का आनंद नहीं ले रहे थे. वे इस बात से नाराज़ थे कि ए-लेवल के स्टार्स इस समारोह में नहीं आए. उन्हें ब्लेयर हाउस भी कुछ खास पंसद नहीं आ रहा था और ट्रंप को अपनी पत्नी से झगड़ते हुए भी देखा जा सकता था, ऐसा लग रहा था कि मेलेनिया के आंसू बस निकलने ही वाले हैं.''

हालांकि मेलेनिया ट्रंप के दफ़्तर ने इस दावे को ख़ारिज किया है. अपने एक बयान में संचार निदेशक स्टिफिन ग्रिशम ने कहा, ''श्रीमती ट्रंप ने अपने पति के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के फ़ैसले का हमेशा समर्थन किया, उन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया. उन्हें अपने पति की जीत का भरोसा था और वे जीत के बाद बेहद खुश थीं.''

3. ट्रंप को अपने दोस्तों की पत्नियां पसंद हैं

किताब के एक हिस्से में यह लिखा है कि डोनल्ड ट्रंप अपने दोस्तों की पत्नियों के साथ सोना पसंद करते हैं और उन्हें लगता है कि ऐसा करने से ज़िंदगी जीने लायक बन जाती है.

''वे अपने दोस्तों की पत्नियों का पीछा करते, इस दौरान वे कोशिश करते कि उन दोस्तों की पत्नियों के करीब जा सके जो अपने पतियों से खुश नहीं रहती.''

4. अलग-अलग कमरों में सोते हैं ट्रंप और मेलेनिया

वुल्फ़ लिखते हैं कि डोनल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस डरावना लगा था,

''ट्रंप को व्हाइट हाउस कुछ ख़ास पसंद नहीं आया यहां तक कि उन्हें वह थोड़ा डरावना भी लगा. उन्होंने अपने बेडरूम में बदलाव किया. कैनेडी के बाद ऐसा पहली बार था जब कोई जोड़ा व्हाइट हाउस के अंदर अलग-अलग कमरों में सो रहा था. ट्रंप के कमरे में पहले से टीवी था लेकिन फिर भी उन्होंने पहले ही दिन दो और टीवी के ऑडर दिए, इसके अलावा उन्होंने दरवाज़े के लिए ताला भी मंगवाया.''

5. इवांका बननी चाहती हैं राष्ट्रपति

डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका आने वाले वक्त में अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं. वुल्फ़ के अनुसार इवांका और उनके पति जैरेड कुश्नर ने इस संबंध में कथित तौर पर एक सौदा भी किया है.

''जैरेड और इवांका ने काफी सोच समझकर यह फैसला किया कि वे वेस्ट विंग का काम संभालेंगे. दोनों ने मिलकर यह सोचा कि आने वाले वक्त में अगर मौका मिलेगा तो इवांका राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं, अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति इवांका ट्रंप हो सकती हैं. ''

6. डोनल्ड ट्रंप के बालों का मजाक बनाती हैं इवांका

किताब में लिखा गया है कि इवांका अपने पिता डोनल्ड ट्रंप के बालों का अक्सर मज़ाक बनाती हैं. डोनल्ड ट्रंप ने स्कैल्प रिडक्शन सर्जरी करवाई है. इवांका इस बारे में अपने दोस्तों के साथ मजाक करती हैं.

7. ट्रंप की प्राथमिकताएं नहीं समझ पाया व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस में मौजूद स्टाफ की उप प्रमुख कैटी वाल्श ने राष्ट्रपति के सीनियर सलाहकार कुश्नर से पूछा था कि प्रशासन की प्राथमिकताएं क्या हैं.

किताब में लिखा है कि इस सवाल का कुश्नर के पास जवाब नहीं था.

कैटी वाल्श ने मांग की कि उन्हें तीन चीजें बताई जाएं जिन पर राष्ट्रपति का फोकस है. इस व्हाइट हाउस की तीन बड़ी प्राथमिकताएं क्या हैं? आमतौर पर राष्ट्रपति के पास इसका लंबा चौड़ा जवाब होता है लेकिन 6 हफ्ते गुजरने के बाद भी कुश्नर के पास कोई जवाब नहीं था.

8. मर्डोक से प्रभावित थे ट्रंप

किताब के मुताबिक डोनल्ड ट्रंप मीडिया टाईकून रूपर्ट मर्डोक का काफी सम्मान करते हैं. वुल्फ इससे पहले रूपर्ट मर्डोक की बायोग्राफी भी लिख चुके हैं.

ट्रंप ने एक पार्टी के दौरान मर्डोक के बारे में कहा था, "वो महान लोगों में से एक हैं, कुछ आखिरी महान लोगों में से एक."

9. मर्डोक ने ट्रंप को बताया था 'इडियट'

डोनल्ड ट्रंप भले ही मर्डोक से कितने भी प्रभावित हों लेकिन मर्डोक की तरफ से इस तरह का सम्मान ट्रंप को नहीं मिला. एच 1 बी वीज़ा के संबंध में मर्डोक और ट्रंप के विचार में भिन्नता थी. इसी सिलसिले में एक बार मर्डोक ने फोन कॉल पर ट्रंप को इडियट भी कहा था.

10. फ्लिन जानते थे रूसी संबंध परेशानी बढ़ाएंगे

अमरीकी के पूर्व सुरक्षा सलाहकार माइक फ्लिन जानते थे कि मॉस्को से मदद लेने पर आने वाले वक्त में परेशानियां बढ़ सकती हैं. किताब के अनुसार चुनाव से पहले फ्लिन को उनके कुछ दोस्तों ने कहा था कि ट्रंप के भाषणों के लिए रूस से 45 हज़ार डॉलर लेना कोई अच्छा विचार नहीं है, अगर ट्रंप जीत गए तो यह एक परेशानी बन जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)