किम जोंग-उन, मेरे पास और बड़ा परमाणु बटन है: डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने और आक्रामक भाषा में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को जवाब दिया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "किम जोंग को कोई बताए कि एक परमाणु बटन मेरे पास भी है और मेरा वाला काम भी करता है."

इससे पहले किम जोंग-उन ने नए साल के मौक़े पर अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा था कि परमाणु बम को लॉन्च करने का बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है यानी 'अमरीका कभी जंग शुरू नहीं कर पाएगा'.

दो दिन बाद इसका जवाब देते हुए डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि उनकी डेस्क पर हमेशा एक न्यूक्लियर बटन रहता है. उनके कमज़ोर और खाने के लिए तरस रहे साम्राज्य में से कोई उन्हें बताए कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है जो उनके बटन से बहुत बड़ा और ताक़तवर है. साथ ही मेरा परमाणु बटन काम भी करता है."

किम ने क्या कहा था?

किम जोंग-उन ने अपने भाषण में कहा था कि पूरा अमरीका उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की ज़द में है और "यह धमकी नहीं, वास्तविकता है".

उत्तर कोरिया पर कई मिसाइल परीक्षणों और परमाणु कार्यक्रम की वजह से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.

दुनिया के बहुत से देश उत्तर कोरिया से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन उनकी परवाह किए बग़ैर उत्तर कोरिया छह भूमिगत परमाणु परीक्षण कर चुका है.

नवंबर 2017 में उसने ह्वासोंग-15 मिसाइल का परीक्षण किया. यह मिसाइल 4,475 किलोमीटर तक गई जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भी दस गुना ज़्यादा ऊंचाई है.

किम जोंग ने अपने भाषण में अपनी हथियार नीति का ज़िक्र भी किया था.

उनके मुताबिक़ "उत्तर कोरिया को भारी मात्रा में परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने चाहिए और उन्हें तैनात करने का काम तेज़ी से करना चाहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)