यात्री की 'पॉटी' के कारण प्लेन हांगकांग के बदले अलास्का पहुंच गया

यूनाईटेड एरलाइन्स

इमेज स्रोत, REUTERS/Louis Nastro

अधिकारियों का कहना है कि शिकागो से हांग कांग जा रही एक उड़ान के दो टॉयलेट मल से भर जाने के कारण उसे अलास्का ले जाना पड़ा. इस विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे.

यूनाईटेड एरलाइन्स की एक उड़ान में "एक यात्री के मल फैलाने के कारण" विमान को गुरुवार को अलास्का के एनकोरेज हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा.

पुलिस का कहना है कि वियतनामी मूल के इस अमरीकी नागरिक ने किसी तरह की कोई धमकी नहीं दी थी.

अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में ऐसा क्या घटा कि उड़ान को अलास्का ले जाया गया.

एनकोरेज एयरपोर्ट पुलिस के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जोई गामाचे ने कहा, "हमें एक यात्री के संबंध में सूचना मिली थी जिन्होंने बाथरूम में अपना मल बिखेर दिया है."

बाथरूम

इमेज स्रोत, Getty Images

22 साल के इस यात्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि यात्री ने जांच में अपना पूरा सहयोग दिया है और उनके ख़िलाफ़ कुछ भी आपराधिक नहीं पाया गया है.

इस यात्री को एनकोरेज एयरपोर्ट पर विमान से उतार कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

एनकोरेज टेलीविज़न केटीयूयू के अनुसान पुलिस ने कहा कि एक ट्रांसलेटर की मदद से इस यात्री का इंटरव्यू लिया गया और फिर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

यूनाईटेड एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा है कि 245 यात्रियों के साथ उड़ान संख्या यूए895 का रास्ता "मुश्किल पैदा करने वाले एक यात्री" के कारण बदला गया है.

बयान में कहा गया है कि विमान में सवार अन्य यात्रियों के अस्थाई रूप से ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)