महिला जो ईरान में विरोध प्रदर्शन का चेहरा बन गईं

ईरान विरोध प्रदर्शन, ईरान, अयातुल्ला अली खामनेई

इमेज स्रोत, UNKNOWN

    • Author, बीबीसी यूजीसी-सोशल न्यूज़ एवं बीबीसी मॉनिटरिंग
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

पिछले कई दिनों से ईरान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. ईरान में हजारों लोग सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कमजोर अ​र्थव्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.

ईरान में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.

प्रशासन ने इंस्टाग्राम और मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम पर रोक लगा दी है ताकि लोग कॉल, मैसेज, वीडियो और तस्वीरों के ज़रिए विरोध के लिए इकट्ठे न हो सकें.

लेकिन, सोशल मीडिया पर कड़े प्रतिबंधों के बावजूद भी कुछ वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन शेयर हो रही हैं, जिनमें विरोध प्रदर्शन करते लोग और उन पर गोलियां चलाते सुरक्षा बलों की तस्वीरें भी हैं.

ईरान विरोध प्रदर्शन, ईरान, अयातुल्ला अली खामनेई

इमेज स्रोत, EPA

इसी बीच एक महिला की तस्वीर भी शेयर हो रही है जिसमें महिला अपना सिर ढकने वाला स्कार्फ यानी हिजाब उतारकर एक छड़ी में उसे बांधकर हवा में लहरा रही है.

महिला ने इस्लामिक शासन और महिलाओं के लिए बने कड़े नियमों के​ विरोध में ऐसा किया है.

महिला कि ये तस्वीर असली तो है लेकिन इसे वर्तमान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान नहीं लिया गया है.

देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशाद में 28 दिसंबर को विरोध प्रदर्शनों की ​शुरुआत हुई थी. इसके बाद दूसरे शहरों में भी विरोध की आग भड़क उठी और प्रदर्शन होने लगे.

प्रदर्शनकारी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई का शासन खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

अमरीका आधारित एक ईरानी पत्रकार मसिह एलिनजेद के विरोध प्रदशर्न शुरू करने के एक दिन पहले स्कार्फ लहराती हुई महिला की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी.

मसिह महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं और 'माय स्टीलथी फ्रीडम' और 'व्हाइट वेन्ज़्डे' नाम के दो सोशल मीडिया अभियानों की शुरुआत कर चुकी हैं.

माय स्टीलथी फ्रीडम अभियान में ईरानी महिलाओं को बिना हिजाब के अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा गया था.

यहां महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है और अभियान में इसका विरोध किया गया था.

ईरान विरोध प्रदर्शन, ईरान, अयातुल्ला अली खामनेई

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं, 2017 में शुरू हुए व्हाइट वेन्ज़्डे अभियान में महिलाओं से ईरान के सख़्त ड्रेस कोड के खिलाफ हर बुधवार को सफेद कपड़े पहनने के अपील की गई थी.

मसिह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक महिला की तस्वीर पोस्ट की थी और उसे व्हाइट वेन्ज़्डे अभियान का हिस्सा बताया था.

उसी दिन उन्हें तेहरान की व्यस्त एंगेलैब स्ट्रीट पर फिल्माया गया था, राजधानी में प्रशासन ने घोषणा की थी कि सार्व​जनिक रूप से हिजाब नहीं पहनी हुईं महिलाओं को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा.

जो महिलाएं ठीक तरह से सिर नहीं ढकती हैं उन्हें इस्लामिक शिक्षा लेनी होगी.

ईरान विरोध प्रदर्शन, ईरान, अयातुल्ला अली खामनेई

इमेज स्रोत, AFP

सत्ता पर मौलवियों की पकड़ के खिलाफ सरकार विरोधी पदर्शन करने वाले इस हेडस्कार्फ लहराती हुई महिला की तस्वीर सबसे ज़्यादा शेयर कर रहे हैं.

इसके चलते वह महिला ईरान के विरोध प्रदर्शन का चेहरा बन गई और इस कारण सैकड़ों ईरानी महिलाएं प्रदर्शनों का हिस्सा बन गई हैं. कई लोग इसे ''ईरान की रोजा पार्क्स'' भी कह रहे हैं.

पर्सियन में पोस्ट किए गए एक प्रसिद्ध ट्वीटर अकाउंट के अनुसार: ''हिजाब के ख़िलाफ़ खड़ी एक लड़की ईरानी महिलाओं के प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा का प्रतीक बन गई है. रोजा पार्क्स उत्पीड़न के लिए झुकी नहीं थीं.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

प्रशासन को चुनौती देने के चलते इस महिला को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस ट्वीटर यूजर ने पोस्ट किया है कि लोग उस बॉक्स पर फूल चढ़ा रहे हैं जहां कथित तौर पर उस लड़की ने विरोध प्रदर्शन किया था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

कई लोगों ने अपने प्रोफ़ाइल पिक्चर में उस महिला का प्रदर्शन करता हुआ ग्राफ़िक भी लगा लिया है.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 2
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 2

हालांकि, उस महिला की पहचान सामने नहीं आई है और ये भी नहीं मालूम कि उसके साथ क्या हुआ लेकिन वह आजादी का प्रतीक और सरकार विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने वालों की उम्मीद बन गई है.

लेकिन, यह पहली ईरानी महिला की तस्वीर नहीं है जो विरोध प्रदर्शनों का चेहरा बनी हो. नीदा आगा सोल्तन की तस्वीर ने भी विवादित राष्ट्रपति चुनावों के चलते साल 2009 में शुरू हुए प्रदर्शनों में दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा था.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)