कुछ अरब देश आजकल बहुत ख़ुश हैं: रूहानी

इमेज स्रोत, AFP GETTY
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चार दिन से जारी हैं. इन प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति रूहानी ने पहली बार बयान जारी किया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि तोड़फोड़ करके शांति भंग करने जैसी हरक़तों को सरकार ज़रा भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
ईरान के राष्ट्रपति ने ये भी कहा है कि ईरान के लोगों को विरोध करने का पूरा अधिकार है, लेकिन हिंसा करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. राष्ट्रपति रूहानी ने ये भी कहा है कि ईरान आज जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उसके लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध ज़िम्मेदार हैं.

इमेज स्रोत, EPA
मंत्रिमंडल की एक बैठक में राष्ट्रपति रुहानी ने कहा, ''कुछ अरब देश ऐसे भी हैं जो ईरान के दोस्त कभी नहीं रहे. आजकल ये देश बहुत ख़ुश हैं. हमें सावधान रहना चाहिए, एक राष्ट्रीय सुरक्षा ही तो है, जो हमारी सबसे बड़ी दौलत है.
इससे एक दिन पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि ईरान में जो हो रहा है, उसे सारी दुनिया देख रही है. ईरान के राष्ट्रपति रुहानी ने अपने बयान में इसका भी जबाव दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, 'अमरीका में ये जो सज्जन हैं, जो आजकल हमारे देश के साथ सहानुभूति जता रहे हैं, ऐसा लगता है कि वो ये बात भूल गए हैं कि कई महीने पहले उन्होंने ही ईरान को चरमपंथी देश कहा था. लेकिन सच तो ये है कि ये आदमी सिर से लेकर पैर तक ईरान का दुश्मन है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








