You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
उत्तर कोरिया को तेल सप्लाई करने के संदेह में दूसरा जहाज़ ज़ब्त
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की ओर जा रहे एक और जहाज़ को ज़ब्त कर लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया को तेल पहुंचाने के संदेह में इस जहाज़ को ज़ब्त किया गया है.
ज़ब्त जहाज पर पनामा का झंडा लगा हुआ था और इसका नाम कोटी है. दक्षिण कोरिया के बंदरगाह शहर प्योंगटाक के पास टैंकर जहाज़ कोटी को पकड़ा गया.
इससे पहले दक्षिण कोरिया ने हांगकांग में रजिस्टर्ड एक जहाज़ को ज़ब्त किया था.
इस जहाज़ पर उत्तर कोरिया को गुप्त तरीके से 600 टन रिफाइंड ऑयल पहुंचाने का संदेह था.
उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम की वजह से संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं.
दक्षिण कोरियाई बंदरगाह
दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़ब्त किए नए जहाज पर ज्यादातर चीन और बर्मा के लोग चालक दल के सदस्य थे.
इसकी क्षमता 5100 टन तेल ले जाने की है.
दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ये ख़बर सार्वजनिक की कि उसने हांगकांग में रजिस्टर्ड जहाज 'लाइटहाउस विनमोर' को ज़ब्त कर रखा है.
'लाइटहाउस विनमोर' 11 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के येओसु बंदरगाह में दाखिल हुआ था. यहां से तेल लेकर वो जहाज चार दिनों बाद ताइवान के लिए रवाना हो गया.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि 'लाइटहाउस विनमोर' ने ताइवान जाने के बजाय अंतराष्ट्रीय जल क्षेत्र में 19 अक्टूबर को चार जहाजों पर तेल ट्रांसफर कर दिया.
इन चार जहाजों में से एक जहाज उत्तर कोरिया का था. 'लाइटहाउस विनमोर को येओसु लौटने पर ज़ब्त कर लिया गया और ये तभी से दक्षिण कोरिया के नियंत्रण में है.
ट्रंप का बयान
पिछले हफ्ते अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीन पर उत्तर कोरिया को अवैध तरीके से तेल की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि 'चीन को रंगे हाथों पकड़ लिया गया' है.
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया को तेल की आपूर्ति जारी रही तो इस संकट का कभी 'दोस्ताना हल' नहीं निकल सकता है.
हालांकि चीन ने अमरीका के आरोपों से इनकार किया है.
पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ लाए गए प्रतिबंध के अमरीकी मसौदे का चीन ने समर्थन किया था.
इसके तहत उत्तर कोरिया के पेट्रोल आयात पर 90 फीसदी तक की कटौती की गई थी.
इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया को आपूर्ति की जाने वाले सामान को एक जहाज से दूसरे जहाज पर ले जाने पर रोक लगा दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)