उत्तर कोरिया की हैंगओवर फ्री शराब!

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन

दुनियाभर के मीडिया में उत्तर कोरिया का ज़िक्र तभी आता है, जब वह किसी हथियार का परीक्षण करता है या पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया से तनाव बढ़ता है.

लेकिन उत्तर कोरिया के मीडिया की पड़ताल करें, तो यहां माजरा कुछ और दिखता है.

स्थानीय मीडिया में उन उत्तर कोरियाई वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का बहुत ज़िक्र होता है.

उनके आविष्कार बहुत आकर्षक लगते हैं, हालांकि उनमें कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाना बेहद मुश्किल है.

आईए, उत्तर कोरिया की उन शांतिपूर्ण 'खोजों' पर नज़र डालें, जिनके बारे में बाक़ी दुनिया को कम पता है, लेकिन जिन पर इस देश को नाज़ है.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

हैंगओवर फ़्री शराब

द प्योंगयांग टाइम्स में पिछले साल छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरियाई वैज्ञानिकों एक ऐसी शराब तैयार की है, जिससे कथित तौर पर हैंगओवर नहीं होता.

इस शराब में 30 से 40 प्रतिशत अल्कोहल होता है और यह स्थानीय रूप से पैदा होने वाले औषधीय पौधे जिनसेंग और चावल से बनती है.

स्थानीय मीडिया का दावा है कि जिनसेंग औषधीय गुणों वाला होता है और हैंगओवर से उबरने में मदद करता है.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

धूम्रपान रोधी दवा

धूम्रपान रोकने के लिए उत्तर कोरियाई वैज्ञानिकों ने 2011 में दावा किया था कि उन्होंने ख़ास क़िस्म के धूम्रपान रोधी टैबलेट बनाए हैं.

स्थानीय मीडिया का दावा है कि ये बहुत असरदार हैं और केवल धूम्रपान की चाहत ही नहीं दबाते बल्कि शरीर में ज़हरीले तत्वों की सफ़ाई भी करते हैं.

बताया गया है कि इस टैबलेट में जिनसेंग के अलावा विभिन्न औषधियां हैं और इसमें कैंसररोधी गुण भी है.

लेकिन किम जोंग-उन की ताज़ातरीन तस्वीरें देखकर लगता है कि कम से कम उन्हें तो इस खोज से कोई फ़ायदा नहीं पहुंचा.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

चमत्कारी गुर्दे की दवा

उत्तर कोरिया की एक समाचार एजेंसी ने गुर्दे की दिक़्क़तों के लिए एक असरदार दवा के खोजने में सफलता का दावा किया था.

इस दवा में प्रोटोपोरफ़िरीन बायोकेमिकल है, जिसे जानवरों के ख़ून से बनाया जाता है.

वैज्ञानिकों का दावा है इससे हेपेटाइटिस, सिरोसिस और अन्य बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, BEHROUZ MEHRI/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

बुद्धिवर्द्धक पेय

दावा है कि सेब, नाशपाती और स्ट्रॉबेरी के स्वाद जैसा उत्तर कोरियाई पेय पदार्थ फिज़ी मस्तिष्क की कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों के अनुसार, यह क्रांतिकारी पेयपदार्थ दिमाग तेज़ करने और याददाश्त बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

ख़बरों में यह भी कहा गया है कि यह दिल का दौरा रोकने के अलावा झुर्रियां कम करने और मुहासे के इलाज में भी मददगार है.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Joe Raedle/Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

रडार को धोखा देने वाला पेंट

हालांकि ये खोज सेहत से जुड़ी नहीं है. उत्तर कोरिया की यह 'खोज' ऐसे पेंट के बारे में है, जो सैन्य वाहनों को दुश्मन के रडार से छिपा देता है.

साफ है कि यह टॉप सीक्रेट मामला है पर दक्षिण कोरिया की मीडिया के पास इस तकनीक की विवरण पुस्तिका पहुँच गई है.

इसमें दावा है कि यह पेंट केवल वाहनों और गोला बारूद को ही छिपाने में सक्षम नहीं बल्कि पूरी की पूरी इमारत को भी ओझल कर सकता है.

इसके अलावा, कथित तौर पर सैन्य वाहनों की हलचल की नक़ल उतारकर दुश्मन का ध्यान भटकाने में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, TANG CHHIN SOTHY/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

इंटरनेट फ़्री टैबलेट

उत्तर कोरिया में एक टैबलेट बनाया गया है, जो एंड्रॉयड 4 ओएस पर काम करता है और केवल उत्तर कोरिया के इंटरनेट से ही जुड़ सकता है.

इसमें उत्तर कोरियाई सरकारी समाचार एजेंसी, मुख्य अख़बार और सरकारी टेलीविज़न के ऐप इनबिल्ट हैं.

इसमें एक टीवी ट्यूनर है जो केवल सरकारी टीवी चैनल ही पकड़ता है. उत्तर कोरियाई नागरिकों को इंटरनेट इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है.

वो केवल यू ट्यूब और जीमेल खोल सकते हैं पर इसका इस्तेमाल एंग्री बर्ड्स खेलने के लिए किया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)