दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को तेल पहुंचाता हांगकांग का जहाज़ जब्त किया

लाइटहाउस विनमोर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लाइटहाउस विनमोर

दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उसने पिछले महीने उत्तर कोरिया को तेल मुहैया कराता एक जहाज जब्त किया है. यह जहाज हांगकांग में रजिस्टर्ड है.

अधिकारियों ने कहा कि लाइटहाउस विनमोर नामक जहाज ने चोरी छिपे उत्तर कोरिया के जहाज को 600 टन रिफाइंड तेल ट्रांसफर किया.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के जहाज को किसी भी प्रकार के हस्तान्तरण पर प्रतिबंध लगा रखे हैं.

योनहाप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के अधिकारी ने कहा, "यह जहाज 11 अक्तूबर को दक्षिण कोरिया के बंदरगाह पर रिफाइंड तेल लेने पहुंचा और चार दिन बाद ताइवान लौट गया. लेकिन ताइवान जाने के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में इसने उत्तर कोरिया समेत चार जहाजों को 19 अक्तूबर को तेल मुहैया कराया."

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमरीकी उपग्रह ने भी हस्तांतरण की तस्वीरों को कैद किया है. इसके मुताबिक नवंबर में यूएस ट्रेजरी ने इन तस्वीरों को जारी किया था. हालांकि ट्रेजरी ने तब लाइटहाउस विनमोर का नाम नहीं लिया था.

गौरलतब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के चीन पर उत्तर कोरिया को गुपचुप मदद पहुंचाये जाने का आरोप लगाने के बाद यह रहस्योद्घाटन हुआ है.

उत्तर कोरिया के लिए तेल ले जाते टैंकर की फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया को तेल की ज़रूरत है लेकिन संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों ने उसके लिए हालात मुश्किल कर दिए हैं.

ट्रंप के आरोप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि वो चीन के उत्तर कोरिया को तेल भेजने की रिपोर्ट सामने आने को लेकर 'बेहद निराश' हैं. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चीन को रंगे हाथों पकड़ा गया है.

उन्होंने कहा कि यदि उत्तर कोरिया को तेल आपूर्ति की जाती रही तो कोरिया संकट का कभी भी शांतिपूर्वक समाधान नहीं हो सकता है.

इससे पहले चीन ने उत्तर कोरिया को पर लगे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोपों को नकार दिया था.

बीते सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में पारित नए प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया के लिए तेल निर्यात को 90 प्रतिशत तक कम कर दिया गया था. चीन ने अमरीका के इस प्रस्ताव का संयुक्त राष्ट्र में समर्थन किया था.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

ये प्रतिबंध उत्तर कोरिया के विवादित बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के लिए लगाए गए हैं. उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को धता बताते हुए लगातार मिसाइल परीक्षण करता रहा है.

दक्षिण कोरिया के समाचारपत्र चोशुन इल्बो ने एक रिपोर्ट में कहा था कि चीन के तेल टैंकर गुप्त रूप से उत्तर कोरिया को तेल दे रहे हैं. इस रिपोर्ट के बाद ही राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर तल्ख़ तेवर अपनाए हैं.

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीकी खुफ़िया सैटेलाइट ने अक्तूबर के बाद से लगभग तीस बार चीन के टैंकरों को उत्तर कोरिया को तेल देते हुए फ़िल्म किया है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Chip Somodevilla/Getty Images

अमरीकी अधिकारियों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है लेकिन विदेश विभाग के एक अधिकारी ने रॉयटर्स से बातचीत में संकेत दिए हैं कि तेल का ये लेनदेन अभी भी चल रहा हो सकता है.

अधिकारी ने कहा, "उत्तर कोरिया के प्रतिबंधों के उल्लंघन में टैंकर से टैंकर को तेल देना एक चिंता का विषय बना हुआ है."

उत्तर कोरिया के मुख्य व्यापारिक सहयोगी देश चीन बार-बार कहता रहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का समर्थन करता है.

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया है.

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन ग्वाकियांग ने पत्रकारों के टैंकर से टैंकर तेल सप्लाई के सवाल पर कहा, "आप जैसे हालातों की बात कर रहे हैं वो किसी भी सूरत में मौजूद ही नहीं हैं."

वहीं अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता माइकल केवी ने सभी देशों से उत्तर कोरिया के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने का फिर से आह्वान किया.

उन्होंने कहा, "हम चीन से उत्तर कोरिया से सभी आर्थिक संबंध ख़त्म करने की अपील करते हैं, इसमें पर्यटन और तेल उत्पादों का लेनदेन भी शामिल है."

इसी बीच गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के चार जहाजों को बंदरगाह इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. शक़ है कि इन जहाजों पर प्रतिबंधित उत्पाद लदे हैं. अब तक संयुक्त राष्ट्र आठ उत्तर कोरिया जहाजों को ब्लॉक कर चुका है.

वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया से टकराने के लिए क्या है अमरीका और दक्षिण कोरिया की तैयारी

उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अमरीका के कई तरह के प्रतिबंध पहले से ही लगे हुए थे.

ताज़ा प्रतिबंध 28 नवंबर को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में लगाए गए हैं. अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया के इस मिसाइल ने अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई हासिल की थी.

ताज़ा प्रतिबंधों के जवाब में उत्तर कोरिया ने कहा है कि ये युद्ध छेड़ने जैसे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इससे पहले उत्तर कोरिया को पूरी तरह बर्बाद करने की धमकी दे चुके हैं. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमरीकी राष्ट्रपति को मानसिक रूप से बीमार कह चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)