कॉमेडी वाइल्डलाइफ़ 2017 प्रतियोगिता में पेड़ की शाखा पर वापस जाने की कोशिश करते एक उल्लू की तस्वीर ने पहला पुरस्कार जीता है.
इसे इस साल क़ुदरत की सबसे दिलचस्प तस्वीर माना गया.
कॉमेडी वाइल्डलाइफ़ 2017 प्रतियोगिता तीन साल से चल रही है. इसका मक़सद क़ुदरत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
इस साल मुक़ाबले में 3500 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें शामिल हुई कुछ मज़ेदार तस्वीरों को हम यहां पेश कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, TIBOR KERCZ
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता को जीता पेड़ की शाखा से फिसलते और वापस अपना पांव जमाने की कोशिश करते उल्लू की इस तस्वीर ने, जिसे टिबोर कर्ज़ ने हंगरी में लिया था. उन्हें अन्य पुरस्कारों के साथ ही केन्या की ट्रिप का मौक़ा भी दिया गया.
इमेज स्रोत, Andrea Zampatti / Barcroft Images
इमेज कैप्शन, 'ऑन द लैंड' वर्ग का इनाम मिला एंड्रिया ज़ामपट्टी की इस तस्वीर को जिसमें एक डोरमाउस ऐसे हंस रहा है जैसे उसे किसी ने गुदगुदी की हो.
इमेज स्रोत, Troy Mayne/Bancroft images
इमेज कैप्शन, यह कछुआ इतनी जल्दी में है कि अपने से बड़ी मछली को धक्का मारकर आगे बढ़ने में भी इसे हिचक नहीं हुई. कछुए का हाथ और मछली का चेहरा देखकर लग रहा है मानो इसने मछली को थप्पड़ ही जड़ दिया हो. ट्रॉय मेन की यह तस्वीर 'अंडर द सी' वर्ग में चुनी गई.
इमेज स्रोत, JOHN THRELFALL
इमेज कैप्शन, 'अप इन द एयर' वर्ग में जॉन थ्रेलफ़ॉल की यह तस्वीर विजेता घोषित की गयी. इसमें चिड़िया की पूंछ से जो भाप निकलती दिख रही है वो असल में पीछे उड़ते हवाई जहाज की वजह से है.
इमेज स्रोत, Daisy Gilardini
इमेज कैप्शन, बहुत सराही गई तस्वीरों में शामिल इस तस्वीर में पोलर बियर का बच्चा उसकी पीठ पर सवार होने की कोशिश कर रहा है. इस तस्वीर को डेज़ी गिलारडिनी ने कनाडा में लिया.
इमेज स्रोत, PENNY PALMER
इमेज कैप्शन, पेनी पामर ने यह तस्वीर तब खींची जब ऊदबिलाव अंगड़ाई ले रहा था. यह तस्वीर कैलिफ़ोर्निया में ली गई थी.
इमेज स्रोत, Carl Henry
इमेज कैप्शन, ये सभी पेंग्विन चर्च जाने के लिए तैयार हैं. कार्ल हेनरी ने यह तस्वीर दक्षिण अटलांटिक द्वीप पर ली थी.
इमेज स्रोत, OLIVIER COLLE
इमेज कैप्शन, ओलिवियर कोल की बेल्जियम में ली गयी इस तस्वीर में खरगोश का मुंह घास से भरा है.
इमेज स्रोत, KATY LAVECK-FOSTER
इमेज कैप्शन, ऐसा लग रहा है कि ये दो बंदर मोटरसाइकिल से किसी रोड ट्रिप पर निकलने वाले हैं. पीछे बैठे बंदर की खुशी तो देखते ही बनती है. केटी लावेक फ़ोस्टर ने इन्हें इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर कैमरे में क़ैद किया गया.
इमेज स्रोत, GEORGE CATHCART
इमेज कैप्शन, ऐसा इस सील ने क्या कहा कि दूसरा सील इतना हैरान हो गया? जॉर्ज कैथकार्ट की इस तस्वीर को प्रतियोगिता के दौरान बहुत सराहना मिली. इसे कैलि़फ़ोर्निया के सैन सिमोन में खींचा गया.
इमेज स्रोत, DOUGLAS CROFT
इमेज कैप्शन, इस लोमड़ी को फारिग होने के लिए गॉल्फ़ कोर्स का होल मिला. डगलस क्रोफ़्ट की यह तस्वीर अमरीका के सैन ओज़े में ली गई.
इमेज स्रोत, Daniel Trim
इमेज कैप्शन, दो मडस्किपर्स की यह तस्वीर डेनियल ट्रिम ने थाइलैंड में ली थी. ऐसा लग रहा है मानो ये दोनों युगलगीत गा रहे हों.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)