कैटेलोनिया चुनावों में अलगाववादियों को बहुमत, स्पेन सरकार को झटका

कैटेलोनिया में हुआ मध्यावधि चुनावों में अलगाववादियों ने बहुमत हासिल कर लिया है. गुरुवार को हुए मतदान में भारी तादाद में मतदाता शामिल हुए. लगभग सभी वोटों की गिनती के बाद अलगाववादी स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए दिख रहे हैं.

ये स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो रखॉय के लिए बड़ा झटका है. बेल्जियम से बोलते हुए स्वनिर्वासित कैटलन अलगाववादी नेता कार्ल्स प्यूजडीमोंट ने कहा है कि अब कोई भी चुनाव नतीजों पर सवाल खड़े नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि कैटलन रिपब्लिक ने चुनाव जीत लिया है.

चुनाव नतीजों के बाद स्पेन की केंद्रीय सरकार और कैटेलन अलगाववादी पार्टियों के बीच तनातनी और बढ़ सकती है.

चुनावों में स्पेन से अलग होने का समर्थन करने और स्पेन के साथ रहने का समर्थन करने वाली पार्टियां आमने सामने थी.

हालांकि स्पेन के साथ रहने की समर्थक सिटीज़ंस पार्टी ने संसद में सबसे ज़्यादा सीटें हासिल की हैं और नियमानुसार उसे ही सरकार बनाने का पहला मौका मिल सकता है.

अक्तूबर में निलंबित की गई थी कैटेलन सरकार

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक चुनावों से कैटेलोनिया संकट का समाधान होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

स्पेन ने कैटेलोनिया में आज़ादी के लिए हुए जनमत संग्रह को अवैध ठहराते हुए अक्तूबर में अलगाववादी पार्टियों की सरकार को निलंबित कर दिया था.

गुरुवार को हुए मतदान में भारी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगी रहीं.

क्या है कैटेलोनिया विवाद

स्पेन एक महासंघ नहीं, बल्कि काफी हद तक विकेंद्रीकृत एकीकृत देश है. स्पेन के अंतर्गत कुल 17 स्वायत्त क्षेत्र हैं जिनके अलग-अलग झंडे हैं.

इन्हीं में से एक है कैटेलोनिया, जो स्पेन के उत्तर-पूर्वी छोर पर लगभग एक त्रिकोण की शक्ल में स्थित एक समृद्ध क्षेत्र है. कैटेलोनिया की गिनती स्पेन के सबसे समृद्ध और औद्योगीकरण वाले क्षेत्रों में होती है.

कैटेलोनिया स्पेन की अर्थव्यवस्था का 22 फीसदी के आसपास है. यह स्पेन की करीब चार करोड़ आबादी का केवल 16 फ़ीसदी हिस्सा है, लेकिन स्पेन की जीडीपी में 19 फ़ीसदी और निर्यात में 25 फ़ीसदी का प्रतिनिधित्व करता है.

कैटेलोनिया में स्पेन से अलगाव की आवाज़ें पुरानी हैं, लेकिन इसका हालिया उभार एक अक्तूबर को हुए विवादित जनमत संग्रह से हुआ, जिसके बाद वहां की स्थानीय संसद ने आज़ादी का एकतरफ़ा ऐलान कर दिया.

कैटेलोनिया में बहुत लोगों के लिए ये जश्न की घड़ी थी.

लेकिन स्पेन इतनी आसानी से अपनी ज़मीन के इस अहम हिस्से को नहीं छोड़ सकता था. स्पेन की संसद ने एक प्रस्ताव पारित करके कैटेलन सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया और कैटेलोनिया पर सीधा शासन स्थापित कर लिया.

कैटेलोनिया के ख़ुद को स्पेन से अलग समझने की जड़ें उसके इतिहास, संस्कृति और भाषा में है, जो उसे स्पेन से अलग करते हैं.

ख़ास तौर से स्पैनिश भाषा के समानांतर कैतेलन भाषा वहां अस्मिता का मुद्दा रहा है. यह भाषा स्पैनिश के जितनी क़रीब है, उतनी ही दक्षिणी फ़्रांस की ऑक्किटन जैसी क्षेत्रीय बोलियों के नज़दीक है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)