रूस में आतंकी हमला रोकने में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने की मदद

कज़ान कैथेड्रल

इमेज स्रोत, GETTY CREATIVE STOCK

इमेज कैप्शन, कज़ान कैथेड्रल

रूसी मीडिया का कहना है कि अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए द्वारा रूसी सुरक्षा सेवाओं को मुहैया कराई गई सूचना से सेंट पीटर्सबर्ग के प्रमुख गिरजाघर पर हमले की योजना को नाकाम कर दिया गया था.

अधिकारियों का कहना है कि यह हमला कथित तौर पर शनिवार को होने वाला था.

क्रेमलिन के हवाले से बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को फ़ोन करके सीआईए के सहयोग के लिए धन्यवाद किया है.

ट्रंप और पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

रूसी समाचार एजेंसी इंटरफ़ेक्स के मुताबिक़ पुतिन ने इस बात का वादा किया है कि अमरीका से जुड़ी इसी तरह की कोई ख़ुफ़िया जानकारी मिलने पर अमरीकी अधिकारियों को आगाह किया जाएगा.

रूस की सुरक्षा सेवा एफ़एसबी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट समर्थक गुट के सात सदस्यों को हिरासत में लिया है और उनसे विस्फोटक, हथियार और चरमपंथी साहित्य बरामद किया है.

एफ़एसबी ने कहा कि इस गुट ने शनिवार को एक धार्मिक संस्थान पर आत्मघाती हमला करके नागरिकों की हत्या करने की योजना बनाई थी.

इंटरफ़ेक्स ने क्रेमिलन के हवाले से बताया है कि यह समूह कज़ान कैथेड्रल और रूस के दूसरे बड़े शहर के भीड़ भरे इलाकों को उड़ाने की तैयारी कर रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)