इराक़ का एलान, आईएस के ख़िलाफ़ जंग ख़त्म

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ ने घोषणा की है कि तथाकथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ उसकी जंग समाप्त हो चुकी है.
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी ने बग़दाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इराक़ी सेना ने इराक़ी-सीरिया सीमा पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल कर लिया है.
सीमा पर अभी तक आईएस के कुछ इलाके बचे हुए थे. इससे पहले नवंबर में रवा में भी कथित इस्लामिक स्टेट को पीछे हटना पड़ा था.
इराक़ की यह घोषणा रूसी सेना की घोषणा के बाद हुई है. रूसी सेना ने कहा था कि सीरिया में आईएस को हराने का उसका मिशन पूरा हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
2014 में शासन की घोषणा
2014 में चरमपंथी समूह आईएस ने सीरिया और इराक़ के बड़े क्षेत्र को कब्ज़े में ले लिया था और 'ख़लीफ़ा' की घोषणा कर एक करोड़ से अधिक लोगों पर शासन लागू किया था.
हालांकि, बीते दो सालों में आईएस को कई हार का सामना करना पड़ा है. जुलाई में इराक़ के दूसरे शहर मोसुल में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, उसकी राजधानी माने जाने वाले उत्तरी सीरिया के शहर रक़्क़ा में पिछले महीने उसे हार का सामना करना पड़ा.
कुछ आईएस लड़ाके सीरिया के ग्रामीण इलाकों में तितर-बितर हो गए हैं जबकि कुछ लड़ाकों के तुर्की सीमा पार कर भागने की आशंका है.
आब्दी ने शनिवार को कहा, "हमारी सेनाओं ने इराक़ी-सीरियाई सीमा पर पूरा नियंत्रण कर लिया है और इसीलिए मैं दाएश (आईएस) के ख़िलाफ़ युद्ध समाप्त करने की घोषणा करता हूं."
"हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को नष्ट करना चाहते थे, लेकिन हमने अपनी एकता और दृढ़ संकल्प से जीत दर्ज की. हमने कम समय में जीत हासिल की है."
रूस ने कहा उसकी सेना रहेगी मौजूद
इराक़ी सेना ने भी बयान जारी कर कहा है कि इराक़ आईएस से 'पूरी तरह मुक्त' हो गया है.
वहीं, पिछले महीने सीरियाई सेना ने कहा था कि उसने आईएस के कब्ज़े वाले सीरिया के आख़िरी शहरी इलाके अल्बु कमाल को 'पूरी तरह मुक्त' करा लिया है.
गुरुवार को रूस के सैन्य ऑपरेशन के प्रमुख कर्नल-जनरल सगेई रुद्सकोई ने कहा था, "रूसी सेनाओं का सीरियाई क्षेत्र में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को हराने का मिशन पूरा हो गया है."
उन्होंने कहा कि सीरिया में रूसी सेना की मौजूदगी शांति बहाली और युद्धविराम पर केंद्रित रहेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













