ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही शादी कर सकेंगे समलैंगिक जोड़े

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक शादी के पक्ष में मतदान

ऑस्ट्रेलिया में जल्दी ही समलैंगिक शादी को क़ानूनी मान्यता मिल जाएगी.

प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के मुताबिक़ सरकार क्रिसमस तक इससे जुड़े विधेयक को संसद से पारित कराने की कोशिश करेगी.

ऐसा देश में हुए एक ऐतिहासिक सर्वे के बाद किया जा रहा है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि क्या समलैंगिकों को भी शादी करने का अधिकार मिलना चाहिए.

भारतीय समलैंगिकता समर्थक

इमेज स्रोत, Getty Images

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ इस सर्वे में 79.5 फ़ीसदी लोग शामिल हुए और 61.6 फ़ीसदी लोगों ने इसका जवाब 'हां' में दिया.

नतीजों का एलान होने के बाद प्रधानमंत्री टर्नबुल ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के लाखों लोगों ने अपनी मर्ज़ी बता दी है. भारी संख्या में मतदान करके लोगों ने सबको शादी का बराबर हक़ दिलाने की मांग की है. लोगों ने बराबरी के लिए हामी भरी है, प्रतिबद्धता के लिए हामी भरी है, प्यार के लिए हामी भरी है.''

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

सर्वे

आठ हफ़्ते चले इस पोस्टल सर्वे की शुरुआत तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया के विवाह अधिनियम में संशोधन करने पर चल रही बहस का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

प्रधानमंत्री टर्नबुल समलैंगिक शादी के समर्थक हैं, लेकिन सरकार की राय इस मसले पर बंटी हुई थी.

नतीजे आने के बाद सरकार ने क़ानून में बदलाव करने के लिए सीनेट में एक बिल पेश किया जिस पर आगे बहस की जाएगी.

उत्साहित समर्थकों ने सड़कों पर नाच-गाकर जश्न मनाया और समलैंगिक आंदोलन की पहचान बन चुके कई रंग वाले रेनबो झंडे लहराए.

वीडियो कैप्शन, दिल्ली में समलैंगिक लोगों ने निकाली अपनी परेड

ऑस्ट्रेलिया में चुनाव में हिस्सा लेना ज़रूरी है, लेकिन इस सर्वे में शामिल होने और अपनी राय देने की कोई बाध्यता नहीं थी. फिर भी इसमें एक करोड़ 27 लाख लोग शामिल हुए.

ऑस्ट्रेलिया को उदारवादी देश माना जाता है, लेकिन 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने विवाह अधिनियम 1961 में संशोधन करके समलैंगिक विवाह पर रोक लगा दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)