You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कौन हैं उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की पत्नी?
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च शासक किम जोंग उन की पत्नी की पहचान से जुड़े सवाल का जवाब तलाश करना मुश्किल है क्योंकि यह सवाल रहस्यों से घिरे किम से जुड़ा है. उनके बच्चों की संख्या को लेकर अभी भी पूरी जानकारी नहीं है.
री सोल-जू साल 2012 की गर्मियों से मीडिया में नज़र आने लगी थीं.
इसके कुछ दिनों बाद सरकारी मीडिया ने उन्हें किम जोंग उन की पत्नी बताया. लेकिन उनकी इससे पहले की ज़िंदगी अभी भी एक अबूझ पहेली है.
कुछ मीडिया संस्थान बताते हैं कि वह एक सिंगर थीं. वहीं, दूसरे संस्थान उन्हें नेशनल टीम का चीयरलीडर बताते हैं जिसके साथ वह दुनिया के कई देशों में घूमीं.
उत्तर कोरिया लीडरशिप वॉच वेबसाइट की सहयोगी सिएरा मेडन ने बीबीसी से इस बारे में बात की है.
उन्होंने कहा , "उनकी शादी 2009-10 में हुई. उससे पहले सिंगर और चीयरलीडर थीं, उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया की यात्राएं कीं."
री सोल-जू की ज़िंदगी के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. उनकी उम्र को लेकर उत्तर कोरियाई शासक की तरह कोई जानकारी नहीं.
लेकिन ऐसा माना जाता है कि री सोल-जू की उम्र 30 साल से ज़्यादा की नहीं हैं. वहीं, विशेषज्ञ किम जोंग उन का जन्मदिन 8 जनवरी, 1983 या 1984 बताते हैं.
मिशेल ओबामा जैसी फ़र्स्ट लेडी
री सोल-जू की हमेशा मुस्कराने की आदत और सार्वजनिक रूप से किम के साथ दिखाई देने की वजह से उनकी तुलना पूर्व अमरीकी फ़र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा से की गई है.
मेडन के मुताबिक़, उत्तर कोरिया में री सोल-जू की भूमिका भी मिशेल ओबामा से अलग नहीं हो सकती.
वह कहती हैं, "मिशेल ओबामा ने अमरीका में फ़र्स्ट लेडी के रूप में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा की."
हाल ही में री सोल-जू किम के साथ कई मौकों पर नज़र आई हैं. इनमें नई मिसाइल लॉन्च के साथ ही कॉस्मेटिक फ़ैक्टरी के उद्घाटन जैसे मौके शामिल हैं.
हाल के दिनों में कई देशों ने अपने लग्ज़री सामान को उत्तर कोरिया में निर्यात करना बंद कर दिया है.
ऐसे में लगता है कि उत्तर कोरिया ने अपनी कॉस्मेटिक इंडस्ट्री को विकसित कर लिया है ताकि उच्च वर्ग के जीवन में असुविधा ना पहुंचा.
री सोल-जू को अपने साथ ले जाकर किम जोंग उन ने अपने पिता की एक परंपरा को तोड़ा है. उन के पिता अपनी पत्नियों के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं करते थे.
मेडन कहती हैं, "ये कुछ नया है क्योंकि री सोल जू को उत्तर कोरिया की मां का दर्जा दिया जा रहा है."
कौन है किम जोंग उन का उत्तराधिकारी?
उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ परिवार को लेकर बरती जाने वाली गोपनीयता के चलते उन के बच्चों को लेकर सही-सही जानकारी उपलब्ध नहीं है.
दक्षिण कोरियाई नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस के मुताबिक़, री सोल-जू ने बीती फ़रवरी में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, बच्चे के लिंग और नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
री सोल-जू बीते साल सात महीनों के लिए सरकारी मीडिया से ग़ायब हो गईं. इतने लंबे समय तक ग़ायब रहने की वजह से मीडिया संस्थानों ने री सोल-जू के गर्भधारण से लेकर, दोनों के रिश्ते के बीच में तनाव होने जैसे कयास लगाए.
ऐसा माना जाता है कि री सोल-जू के पहले दो बच्चे 2010 और 2013 में हुए. लेकिन ये सवाल अभी भी है कि अब तक किम जोंग उन का उत्तराधिकारी पैदा भी हुआ है या नहीं क्योंकि उनके पहले और तीसरे बच्चे का लिंग अभी तक पता नहीं है.
किम जोंग उन के दूसरे बच्चे का लिंग बास्केटबॉल (एनबीए) खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने ग़लती से जाहिर कर दिया था.
रॉडमैन ने साल 2013 में गार्डियन को दिए इंटरव्यू में बताया कि किन जोंग उन बेहतरीन व्यक्ति हैं और उनकी एक बेटी भी है.
पूर्व बास्केटबॉल स्टार रोडमेन ने कहा कि उन्होंने छुट्टियां मनाते हुए किम जोंग उन की बेटी जु-ए को अपने हाथों में खिलाया.
किम की क़रीबी महिलाएं
किम जोंग उन ने अपनी पत्नी की तरह अपनी छोटी बहन किम यो जोंग को भी रूलिंग वर्कर्स पार्टी की शक्तिशाली इकाई पोलितब्यूरो में नए सदस्य के रूप में शामिल किया है.
दरअसल, किम यो जोंग कॉस्मेटिक फ़ैक्टरी के उद्घाटन में उत्तर कोरियाई शासक के साथ गई थीं.
"किम सरकार चाहती है कि दुनिया ये देखे कि उत्तर कोरिया एक बढ़ती हुई शक्ति है."
किम यो जोंग ने ये बात उत्तर कोरिया के विशेषज्ञ बीबीसी पत्रकार अंकित पांडा को बताई.
पांडा कहते हैं, "उत्तर कोरियाई शासक ने अपनी पत्नी और बहन के साथ ये उद्घाटन करके जताया है कि उनके लिए खून के रिश्ते अहम हैं और उनके बच्चे ही उत्तराधिकार संभालेंगे."
किम जोंग उन के साथ दोनों पारिवारिक सदस्यों की यात्रा उत्तर कोरिया के उच्च वर्ग को भी एक संकेत देती है.
वह बताना चाहते हैं कि प्रतिबंधों के बावजूद सब कुछ ठीक है.
यही नहीं वह इसके साथ अपनी पत्नी को जोड़ते हैं जो उत्तर कोरियाई सरकार की छवि में आधुनिकता का तत्व जोड़ती हैं.
इसके साथ ही किम जोंग उन का पसंदीदा पॉप ग्रुप मोरनबोंग भी आता है जो मिनी स्कर्ट्स के साथ देशभक्ति वाले गीत गाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)