उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के 'तीसरे बच्चे' का क्या है रहस्य?

उत्तर कोरिया को लेकर कई रहस्य बने हुए हैं और उन्हीं में से एक है यहां के शासक किम जोंग-उन का पारिवारिक जीवन.

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट बताती है कि किम जोंग-उन की पत्नी री-सोल-जू ने इस साल फ़रवरी में तीसरे बच्चे को जन्म दिया है.

2016 में जब वह सार्वजनिक रूप से दिखना बंद हो गई थीं, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह गर्भवती हैं.

माना जाता है कि उनके अन्य दो बच्चों का जन्म 2010 और 2013 में हुआ था, मगर अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि किम जोंग-उन को लड़के के रूप में अपना वारिस मिला है या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक यह जानकारी बाहर नहीं आई है कि उनके पहले और तीसरे बच्चे का लिंग क्या है.

सिर्फ़ यही मालूम है कि इस जोड़ी की दूसरी संतान लड़की है, जिसका नाम जू-एई है. यह जानकारी भी तब सामने आई थी जब अमरीकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रॉडमन ने साल 2013 में गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में ग़लती से यह जानकारी दे दी थी. अविश्वसनीय ज़रूर लगता है मगर डेनिस रॉडमन और किम जोंग-उन करीबी दोस्त हैं.

डेनिस ने बताया था कि उत्तर कोरिया यात्रा के दौरान उन्होंने किम के साथ समदंर किनारे अच्छा वक़्त गुज़ारा था. उन्होंने जोंग-उन को 'अच्छा पिता' बताया था और कहा था कि उनका 'परिवार बहुत सुंदर है.'

परिवार को लेकर इतना रहस्य क्यों?

उत्तर कोरिया का सरकारी मीडिया अपने नेता की निजी जिंदगी के बारे में ज़्यादा जानकारियां नहीं देता.

किम जोंग-उन कहां और कैसे पले-बढ़े, इस बारे में भी ज़्यादा जानकारी नहीं है. पहली बार वह सितंबर 2010 में अपने पिता की मौत के कुछ समय बाद सार्वजनिक रूप से सामने आए थे.

यह भी पता नहीं है कि उनका जन्म कब हुआ. माना जाता है कि वह या तो 1983 में जन्मे या फिर 1984 में.

उनके दादा किम इल-सुंग (जिन्होंने डेमोक्रैटिक पीपल्स रिपब्लिस ऑफ नॉर्थ कोरिया की स्थापना की थी) अक्सर अपनी पत्नी के के साथ खुलकर सामने आते थे और तस्वीरों में उनके बच्चे भी नज़र आते थे.

मगर किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल बहुत रहस्य बनाकर रखते थे. माना जाता है कि उनके कम से कम तीन पार्टनर थे- सोंग हे-रिम, किम यंग-सूक, को यूंग-हुई और किम ओक. मगर उनके रिश्तों को जनता की नज़र से दूर ही रखा जाता था. उनके तीन बेटे और एक बेटी थी.

2012 में जब किम जोंग-उन एक महिला के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नज़र आए थे तो कई अटकलें लगाई जाने लगी थीं. उस वक्त उत्तर कोरिया के टेलीविज़न ने उस महिला का परिचय किम जोंग-उन की पत्नी 'कॉमरेड री सोल-जू' के रूप में दिया था. माना जाता है कि सार्वजनिक रूप से आने के तीन साल पहले ही उन्होंने शादी कर ली थी.

उत्तराधिकार को लेकर उलझन

किंग जोंग-उन अपने पिता किंग जोंग-इल के सबसे छोटे बेटे थे और कभी यह नहीं समझा गया कि वह अपने पिता के वारिस हो सकते हैं. मगर 2011 में उनकी मौत हुई तो उन्हीं को उत्तराधिकारी नामित किया गया.

इसी साल जब किम जोंग-उन के सौतेले भाई की एक एयरपोर्ट पर हत्या हुई थी, तब उनके परिवार का पेचीदा इतिहास एक बार फिर चर्चा में आ गया था.

किम हान-सोल नाम के एक शख़्स का रहस्यमय वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह ख़ुद को किम जोंग-नम का बेटा बता रहा था. यह दावा उसे नॉर्थ कोरिया का 'पुरुष वारिस' होने का दावेदार बनाता है और यह बात किम जोंग-उन के लिए बहुत महत्व रखती है.

अगस्त 2013 में कथित तौर पर उत्तर कोरिया के आधारभूत सिंद्धांतों में बदलाव किया गया था ताकि "बेकदू वंशावली" का प्रभुत्व बना रहे और 'किम वंश' देश का नेतृत्व करता रहे.

कौन हैं किम की पत्नी?

री सोल-जू के बारे में भी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर ऐसी कई खबरें आई थीं कि वह एक गायिका थीं और एक कार्यक्रम में परफॉर्म करते समय किम की नज़र उनपर पड़ी थी.

इसी नाम की एक उत्तर कोरियाई कलाकार भी है, मगर यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों एक ही हैं या अलग-अलग.

विश्लेषकों का कहना है कि किम जोंग-उन और री सोल-जू के तीन बच्चे हैं. यह अंदाज़ा री सोल-जू के अचानक कुछ वक़्त तक ग़ायब रहने और फिर नज़र आने के आधार पर लगाया गया है. मगर कभी भी इन बातों की पुष्टि नहीं हो पाई.

री सोल-जू के पश्चिमी पहनावे और सार्वजनिक स्थानों पर पति के साथ बेफ़िक्री से पेश आने की तुलना अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से की जाती रही है.

यह देखकर उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि किम जोंग-उन की नेतृत्व शैली में थोड़ी नरमी आएगी, मगर मिसाइल परीक्षणों के बाद हाल ही में उनके देश के अंतरराष्ट्रीय रिश्ते अचानक से ख़राब हो गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)