You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या यह किम जोंग-उन युग की शुरुआत है?
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को 'ग्रेट पर्सन ऑफ माउंट पैइक्टु' महोत्सव के ज़रिए उत्तर कोरिया के दिग्गज नेताओं की फ़ेहरस्त में शामिल किया जा रहा है.
उत्तर कोरिया में इसे किम जोंग-उन के युग की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है.
प्योंगयांग अभी अंतरराष्ट्रीय प्रीप्रेट्री कमिटी के सदस्यों की मौजूदगी में ग्रेट पर्सन ऑफ माउंट पैइक्टु महोत्सव की मेजबानी कर रहा है.
इसमें किम जोंग-इल और किम II-सुंग की समाधि का दौरा शामिल है. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
ग्रेट पर्सन ऑफ माउंट पैइक्टु में स्वतंत्रता के बाद से अभी तक उत्तर कोरिया के तीन वंशीय नेता शामिल हैं.
इनमें किम II-सुंग, किम जोंग-इल और किम II-सुंग की पहली पत्नी व जापानी लड़ाकों की विरोधी किम जोंग-सुक शामिल है.
अब किम जोंग उन उत्तर कोरिया के महान नेताओं की सूची में शामिल होने वाले चौथे नेता हैं.
अंतरराष्ट्रीय प्रीप्रेट्री कमिटी की मौजूदगी में इस महोत्सव के जरिए उत्तर कोरिया की जनता किम जोंग-उन को उनके पिता और दादा के बराबर सम्मान देने को तैयार है.
किम वंश की प्रशंसा बैठक
उत्तर कोरिया टीवी पर 16 अगस्त की शाम के समाचार बुलेटिन में दिखाया गया कि किम जोंग उन अंतरराष्ट्रीय प्रीप्रेट्री कमिटी द्वारा भेजे गए फूलों का गुलदस्ता ग्रहण कर रहे हैं. इस कमेटी में यूके, जापान और रूस शामिल हैं.
बुलेटिन में उत्तर कोरिया के राज्य प्रमुख किम योंग नम की अध्यक्षता में हुई अंतरराष्ट्रीय समिति की बैठक पर लंबी रिपोर्ट भी शामिल थी. इस बैठक में किम वंश की सराहना की गई थी.
किम II-सुंग और किम जोंग-इल को मरणोपरांत विभिन्न सम्मानों से नवाज़ा गया. इसके साथ ही उत्तर कोरिया की सत्ता में 6 साल से काब़िज किम जोंग उन को उनके पूर्ववर्ती वंशजों के बराबर सम्मान दिया गया.
कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस साल जनवरी में यह घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय प्रीप्रेट्री कमिटी किम वंश के सम्मान में एक स्मारक की स्थापना करेगी, जिसमें वर्तमान नेता किम जोंग उन भी शामिल रहेंगे.
फिलहाल उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन की कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है. सभी सार्वजनिक इमारतों पर उनके पिता और दादा की प्रतिमाएं हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)