ट्रंप ने कहा, ग्रीन कार्ड लॉटरी को ख़त्म करेंगे

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA/MICHAEL REYNOLDS

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी को ख़त्म करने की अपील की है. उनका कहना है कि न्यूयॉ़र्क में हुए ट्रक हमले में शामिल हमलावर इसकी वजह से अमरीका में दाखिल हुआ था.

ट्रंप ने एक के बाद एक ट्वीट किए और लिखा कि आप्रवासियों के लिए बने इस कार्यक्रम को बंद कर इसकी जगह योग्यता के आधार पर एक अलग व्यवस्था होनी चाहिए.

ट्रंप ने इस कार्यक्रम के लिए सीनेटर चक शूमर को ज़िम्मेदार ठहराया जिन्होंने ट्रंप पर चरमपंथरोधी फ़ंडिंग को रोकने का आरोप लगाया था.

'पागलपन को ख़त्म करेंगे'

ट्रंप के ट्वीट

इमेज स्रोत, Donald Trump, Twitter

अधिकारी अब तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं कि मंगलवार को हुए हमले में मुख्य अभियुक्त सैफ़ुल्लो साइपोव अमरीका में कैसे दाखिल हुए थे.

बुधवार सुबह ट्रंप ने ट्वीट किया, "ये चरमपंथी 'डाइवर्सिटी वीज़ा लॉटरी प्रोग्राम' के ज़रिए देश में आया था जो चक शूमर की देन है. मैं चाहता हूं कि योग्यता के आधार पर व्यवस्था हो."

ट्रंप ने न्यूयॉर्क के डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर चक शूमर पर आरोप लगाया कि "वो यूरोप की समस्याएं आयात करने में मदद कर रहे हैं."

ट्रंप ने लिखा कि "वो इस पागलपन को ख़त्म करेंगे!"

ग्रीन कार्ड लॉटरी क्या है?

सैफ़ुल्लो साइपोव

इमेज स्रोत, ST CHARLES COUNTY POLICE DEPT

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क में मंगलवार हुए ट्रक हमले के संदिग्ध सैफ़ुल्लो साइपोव ग्रीन कार्ड धारक हैं. वो साल 2010 में उज़बेकिस्तान से अमरीका आए थे

डाइवर्सिटी वीज़ा लॉटरी प्रोग्राम को ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है और इस कार्यक्रम के तहत अमरीका 50,000 आप्रवासियों को स्थायी नागरिकता प्रदान करता है. साल 1990 में जब यह क़ानून बना था, उस वक्त चक शूमर ने इसे बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश के कार्यकाल के दौरान ये क़ानून पारित हुआ था और इसे विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के वोट भी मिले थे.

जेफ फ्लेक का ट्वीट

इमेज स्रोत, Jeff Flake, Twitter

रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जेफ़ फ्लेक ने कहा है कि शूमर ने साल 2013 में एक प्रवासी बिल का प्रस्ताव दिया था और ग्रीन कार्ड लॉटरी को ख़त्म करने की बात की थी. इस क़ानून के तहत स्थायी नागरिकता का कोटा जो फ़िलहाल ग्रीन कार्ड लॉटरी से प्रवासियों को मिलता है, वो बढ़िया कौशल वाले आप्रवासियों को दिया जाना था.

आप्रवासियों के लिए ये बिल सीनेट से तो पास हो गया, लेकिन क़ानून की शक्ल नहीं ले सका क्योंकि प्रतिनिधि सभा से मंज़ूरी नहीं मिल सकी थी.

क्या है ट्रंप का प्रवासी सुधार कार्यक्रम

मंगलवार को हुए हमले के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आंतरिक सुरक्षा विभाग को 'देश के प्रवासियों की जांच करने के कार्यक्रम को और कड़ा करने' के आदेश दिए हैं. उन्होंने इसके बारे में और जानकारी नहीं दी है.

अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि बीते साल अगस्त में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान वो चाहते थे कि अमरीका आने वालों की कड़ी जांच हो.

इससे पहले ट्रंप ने मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले प्रवासियों के अमरीका आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उनके इस क़दम को क़ानूनी तौर पर चुनौती दी गई थी और इस मामले में सु्प्रीम कोर्ट कुछ हफ्तों में सुनवाई करने वाला है.

ट्रंप विरोधी प्रदर्शन

इमेज स्रोत, REUTERS/Yuri Gripas

अमरीकन सिविल लिबर्टीज़ राइट्स ग्रुप का कहना है कि कड़ी जांच "मुसलमानों के ख़िलाफ़ भेदभाव करने का एक तरीका" ही है.

ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के दो सीनेटरों के प्रस्तावित बिल को भी समर्थन दिया है जिनके लागू होने से लॉटरी के आधार पर चलने वाले प्रवासी कार्यक्रम को ख़त्म किया जा सकता है.

'द रिफॉर्मिंग अमरीकन इमिग्रेशन फॉर स्ट्रॉन्ग एम्प्लॉयमेंट एक्ट' को फरवरी में पेश किया गया था, लेकिन इसे ज़रूरी वोट नहीं मिल पाए जिस कारण ये बिल सीनेट में पास नहीं हो सका.

इस बिल के कारण वैध तरीके से अमरीका आने वाले क़ानूनी आप्रवासियों की संख्या आधी हो जाती और यहां आने वाले शरणार्थियों की संख्या में भी कमी आती.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)