उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से रेडियोएक्टिव लीक संभव

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

दक्षिण कोरिया के प्रमुख मौसम विज्ञानी नाम जेतचल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मैनटप पर्वत पर हुए उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परिक्षण से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हो सकता है.

जेतचल ने कहा है कि मैनटप पर्वत में 100 मीटर गहरी खाली जगह है जिसमें धमाका हो सकता है.

सितंबर के शुरुआत में उत्तर कोरियाई परमाणु परीक्षण से भूस्खलन की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

उत्तर कोरिया इसी टेस्ट साइट पर साल 2006 से अब तक छह परमाणु परिक्षण करता रहा है.

दक्षिण कोरियाई न्यूज़ एजेंसी यॉनहेप ने नाम जेतचल के हवाले से लिखा है, "मेनटप पर्वत के अंदर ये एक खाली जगह है जो 60 से 100 मीटर गहरा है. इस जगह पर अगर एक और टेस्ट हुआ तो पर्वत के गिरने की संभावना है."

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, PLANET / 38 NORTH

पर्वतीय क्षेत्र में मौजूद पुंगेरी टेस्ट साइट उत्तर कोरिया के उत्तर-पूर्व में स्थित है जो उत्तर कोरिया का प्रमुख परमाणु संस्थान है और दुनिया में सिर्फ़ एक सक्रिय टेस्टिंग साइट है.

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अख़बार में शुक्रवार को छपी ख़बर के मुताबिक़, चीनी भू-विज्ञानियों ने सितंबर में हुए परीक्षणों के बाद उत्तर कोरियाई अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अतिरिक्त परिक्षण से भारी भूस्खलन और रेडियोएक्टिव कचरा लीक हो सकता है.

वहीं, उत्तर कोरिया के मुख्य अख़बार रोडोंग सिनमन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के पास मिसाइलों के प्रक्षेपण का अधिकार है.

ये बयान उस दौरान आए हैं जब कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर कोरिया अपनी बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक के परीक्षण के लिए एक टेस्ट कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)