मिलिए 'प्लेब्वॉय' की पहली ट्रांसजेंडर प्लेमेट से

मॉडल आइंस राउ प्लेब्वॉय मैगज़ीन में पहली ट्रांसजेंडर 'प्लेब्वॉय' के तौर पर नज़र आने वाली हैं.
प्लेब्वॉय मैगज़ीन के संस्थापक ह्यू हेफ़नर की मौत के बाद आने वाले पहले अंक में 26 साल की यह मॉडल मैगज़ीन के सेंटरफोल्ड पन्नों पर नज़र आएंगी.
नवंबर-दिसंबर में आ रहा 100 पन्नों का यह अंक ह्यू हेफ़नर को श्रद्धांजलि के तौर पर निकाला जा रहा है. ह्यू एलजीबीटी अधिकारों के समर्थक थे.
आइंस, इससे पहले मई 2014 में भी प्लेब्वॉय के स्पेशल एडिशन में नज़र आई थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रांसजेंडर प्लेमेट
आइंस इसके अलावा लंबे समय से मॉडलिंग के क्षेत्र में हैं. वह 'वोग इटैलिया' में भी नज़र आई थीं और फैशन ब्रांड बाल्मन के एक अभियान का हिस्सा रह चुकी हैं.
प्लेमेट वो मॉडल होती हैं जिसकी तस्वीर, मैगज़ीन में बीच के पन्नों पर दी जाती है.
'प्लेब्वॉय' में अपने फोटोशूट के बारे में आइंस कहती हैं, 'ये इस बात का सबूत है कि किस तरह वो और अन्य ट्रांसवूमन कितना आगे निकल आई हैं.'
उन्होंने बताया कि फोटोशूट करने के दौरान वह अपने बचपन के संघर्ष भरे दिनों के बारे में सोच रही थीं.
आइंस कहती हैं, "...अब जो हो रहा है, उससे मुझे बहुत खुशी मिल रही है. मुझे लगता है कि क्या मैं वाकई एक प्लेमेट बनने जा रही हूं. मुझे अभी तक मिला यह सबसे सुंदर सम्मान है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कैरोलाइन भी थीं, पर नाम ज़ाहिर नहीं किया गया
साल 1981 में ट्रांसजेंडर अभिनेत्री कैरोलाइन कोसी का भी बॉन्ड फिल्म 'फॉर योर आईज़ ओनली' के प्रचार के लिए 'प्लेब्वॉय' में फोटोशूट किया गया था.
हालांकि तब यह सार्वजनिक नहीं था कि वो ट्रांसजेंडर हैं. एक ब्रिटिश टैबलॉइड ने उनके ट्रांसजेंडर होने की बात सार्वजनिक कर दी थी.
इसके बाद भी कैरोलाइन ने साल 1991 में भी इस मैगज़ीन के लिए फोटोशूट किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












