You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
उत्तर कोरिया भीतर से कैसा है, वहां के लोगों ने बताया
दुनिया में अगर कोई मुल्क़ सबसे बड़े बंद दरवाज़े के पीछे जीता है तो वो है उत्तर कोरिया. बाहरी दुनिया से उसका संपर्क ना के बराबर ही है.
वहां के आम लोग बाहर जा नहीं सकते और बाहर के लोग आसानी से वहां दाखिल नहीं हो सकते. लेकिन कुछ लोग ख़तरों से खेलकर उत्तर कोरिया से भाग निकलते हैं.
ऐसे ही कुछ लोगों ने बताया कि उत्तर कोरिया में जीवन कैसा है. वो बाहरी दुनिया से कितना अलग है और उत्तर कोरिया की कौन सी बात उन्हें आज भी याद आती है.
'भेड़िए होते हैं अमरीकी'
उत्तर कोरिया से भाग निकलने वाली एक महिला ने बताया, "बचपन से ही हमारा ब्रेनवॉश किया जाता है कि अमरीकी भेड़िया होते हैं. मैं काफ़ी वक़्त तक यही सोचती थी कि अमरीका के रहने वाले सभी लोग ख़तरनाक, दानव और पीली आंखों वाले होते हैं."
एक दूसरी महिला ने बताया कि उसे बहुत समय तक लगता रहा कि अमरीका और दक्षिण कोरिया में रहने वाले लोगों की छाती पर घने बाल होते हैं.
वहां रह चुके एक युवक ने बताया, "उत्तर कोरिया में हर हफ्ते रेगुलर क्रिटिक के नाम से एक आयोजन हुआ करता था. जिसमें ख़ुद में झांकने को कहा जाता था और साथ ही दूसरे के गलत व्यवहार की जानकारी भी देनी होती थी. और मुझे इस बात से काफ़ी नफ़रत थी."
इंसान नहीं भगवान
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की काफ़ी खुशी है कि अब मुझे ऐसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं जाना पड़ता."
महिला ने कहा, "मुझे लगता था कि हमारा देश ढह जाएगा. और जब हमारे देश के नेता मारे जाएंगे तो हम भी मर जाएंगे. मैं दस साल की उम्र तक यही समझती थी कि हमारे नेता इंसान नहीं भगवान हैं."
ये लोग उत्तर कोरिया से निकलने के बाद वहां की किस चीज़ को सबसे ज़्यादा याद करते हैं? इस सवाल पर एक युवक ने कहा, "वहां का खाना और मेरे दोस्त."
एक महिला ने कहा, "वो गलियां जहां मैं अपने माता-पिता के साथ खेला करती थी."
दूसरी महिला का कहना है, "मुझे एक सच्चे दोस्त की तलाश है, लेकिन मैं आज तक ऐसा दोस्त नहीं खोज पाई, इस तरह मैं अपने दोस्तों तो याद करती हूं."
टाइटेनिक मूवी
क्या आपको पता है कि उत्तर कोरियाई लोग बाहर से स्मगल कर लाए गए टीवी कार्यक्रम और फिल्में देखते हैं?
इस बारे में महिला ने बताया, "मैं दक्षिण कोरिया के टीवी कार्यक्रम और रेडियो सुनते हुए बड़ी हुई हूं."
वे आगे बताती हैं, "दक्षिण कोरिया की महिला गायिकाओं की आवाज़ बेहद अच्छी होती थी. मैं चाहती थी कि मेरी आवाज़ भी उन जैसी हो जाए. मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाने की कोशिश किया करती थी."
युवक ने बताया कि उसने कभी 'टाइटेनिक' फिल्म नहीं देखी, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे बताया है कि यह बहुत ही शानदार फिल्म है.
वे कहते हैं, "मैं भारत और अमरीका के बारे में सोचा करता था, मैंने भारतीय फिल्मों में देखा है कि उनमें लोग बहुत ज़्यादा डांस करते हैं. ये सब मुझे कूल लगता है. मुझे तो उन लोगों से जलन भी होती है."
आज़ादी की लड़ाई
उत्तर कोरिया के बारे में कोई एक बात जो आप दूसरों को बताना चाहते हैं?
इस बात पर महिला कहती है कि सभी के अंदर एक ही तरह का दिल और जज़्बात होते हैं, मैं चाहती हूं कि बाकी लोग हमें भी अपनी ही तरह समझें.
युवक ने कहा, "जब हमें ठंड लगती है तो हम कोट पहन लेते हैं. इसी तरह जब हम अकेले होते हैं तो हमें प्यार चाहिए."
एक अन्य युवक ने कहा, "उत्तर कोरिया के लोगों को आज़ादी के लिए लड़ना पड़ता है और वे इस आज़ादी को बड़ी शिद्दत से चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि लोग इस बात को हमेशा याद रखें."
परमाणु कार्यक्रम
उत्तर कोरिया में किम जोंग उन का शासन है. इस देश के बारे में बहुत कम जानकारियां बाहर निकलकर आती हैं.
उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम में लगातार विस्तार कर रहा है जिसके चलते उसे कई आर्थिक प्रतिबंध भी झेलने पड़ रहे हैं.
अमरीका उत्तर कोरिया को वैश्विक समुदाय में अलग-थलग कर देना चाहता है.
ऐसे में वहां के नागरिकों के क्या विचार हैं और वहां की ज़िंदगी के रंग कैसे हैं, यह जानना हमेशा ही दिलचस्प रहता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)