सोमालिया में धमाके, कम से कम 30 की मौत

सोमालिया

इमेज स्रोत, EPA

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए दो बम धमाकों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.

पहला धमाका एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ. एक अन्य धमाका मदीना ज़िले में हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हुई है.

पहला बड़ा धमाक मोगादिशु में एक होटल के प्रवेश के पास विस्फोटकों से भरे ट्रक में धमाका किया गया जिसमें क़रीब 100 लोग घायल हो गए हैं.

घटनास्थल से आ रही तस्वीरों से पता लगता है कि इस जगह पर भारी नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

अल शबाब

इमेज स्रोत, AFP

अभी ये साफ़ नहीं है कि हमले के पीछे कौन है. मोगादिशु चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के जुड़े अल शबाब गुट के निशाने पर रहता है जो सोमालियाई सरकार के खिलाफ़ लड़ रहा है.

पुलिस कप्तान मोहम्मद हुसैन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया,''ट्रक से बम धमाका किया गया. घटनास्थल पर अभी भी आग लगी हुई है इसलिए हताहतों की संख्या पर अभी कुछ नहीं कह सकते.''

बीबीसी को एक चश्मदीद ने बताया कि कई लोग इस धमाके में मारे गए हैं.

बीबीसी सोमाली के संवाददाता ने कहा कि सफ़ारी होटल ध्वस्त हो गया है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

मोगादिशु के रहने वाले मुहिदीन अली ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा ," मैंने इतना बड़ा धमाका कभी नहीं देखा है, इसमें पूरा इलाका तबाह हो गया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)