चे ग्वेरा के बेटे के साथ क्यूबा की मोटरसाइकिल यात्रा

अर्नेस्टो ग्वेरा
इमेज कैप्शन, अर्नेस्टो ग्वेरा भी अपने पिता की ही तरह बाइक और सिगार पसंद करते हैं.

9 अक्तूबर 1967 को चे ग्वेरा को बोलीविया में मार दिया गया था. 50 साल बाद बीबीसी संवाददाता विल ग्रांट ने ग्वेरा के बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर क्यूबा की यात्रा की और उनसे अपने पिता की विरासत के साये में जीने के दबाव के बारे में जानना चाहा.

कभी-कभी पारिवारिक समानता अलौकिक होती है. वैसी ही खूंटीदार दाढ़ी, वैसी ही नाक, उसी अंदाज़ में उंगलियों में सिगार को दबाना.

दक्षिणी अमरीका के सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले क्रांतिकारी चे ग्वेरा के सबसे छोटे बेटे ने सिर्फ़ शारीरिक समानताएं ही नहीं ली हैं, एक और चीज़ है जो उनसे उन्हें मिली है. ये है मोटरसाइकिलों के लिए मोहब्बत.

हवाना के एक हार्ले डेविडसन की थीम पर बने बार में मेरे साथ कोल्डड्रिंक पी रहे 50 वर्षीय अर्नेस्टो कहते हैं, "मुझे हमेशा से ही मशीनें पसंद थीं, रफ़्तार, मोटरबाइकें और गाड़ियां." अर्नेस्टो का नाम उनके पिता के नाम पर ही रखा गया है.

बाइक का शौक

"बचपन में मुझे बाइकें और कारें ठीक करने का शौक था. मुझे लगता है कि मुझमें ये बात मेरे पिता से ही आई है. जो भी हो, मुझे ये सब बहुत पसंद है."

समनाताओं के बावजूद ग्वेरा जूनियर ने जीवन में अपने लिए बिल्कुल अलग रास्ता चुना है. वो पर्यटन के क्षेत्र में काम करते हैं.

चे ग्वेरा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जून 1959 की इस तस्वीर में अपनी शादी के दिन चे ग्वेरा और अलीडा मार्च.

वो मोटरबाइक टूर कंपनी चलाते हैं. लेकिन इसका उनके पिता से सिर्फ़ एक ही संबंध है. उनकी कंपनी का नाम उनके पिता की 'द मोटरसाइकिल डायरीज़' की प्रसिद्ध बाइक 'ला पोडेरोसा' के नाम पर रखा गया है.

चे ग्वेरा ने अपनी नोर्टन 500सीसी मोटरसाइकिल पर दक्षिण अमरीकी देशों की लंबी यात्रा की थी.

ला पोडेरोसा टूर्स एक प्राइवेट कंपनी है जिसमें निवेशकों का पैसा लगा है और ये क्यूबा सरकार की कई कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है.

राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने साल 2010 में नियमों में बदलाव किए थे. उसके बाद क्यूबा में निजी कंपनियों की शुरुआत हो सकी. ये कंपनी भी ऐसी ही कंपनियों में से एक है.

जब मैंने अर्नेस्टो के साथ यात्रा शुरू की तो हम पश्चिम में तंबाकू उत्पादन क्षेत्र पिनार डेल रियो की ओर गए.

हवाना की सड़कों से जब हार्ले डेविडनस गाड़ियों का काफ़िला गुज़रा तो लोग पलट पलट कर देख रहे थे.

मोटरबाइकें इस द्वीप को देखने का नया आकर्षक तरीका बनती जा रही हैं. जिस टूर समूह में मैं था उसमें अमरीका, चीन और ब्रिटेन सहित कई देशों के लोग थे.

बाइक
इमेज कैप्शन, कुछ पर्यटक कहते हैं कि वो चे ग्वेरा के आकर्षण की वजह से यात्रा पर आए हैं.

दुनिया घूमने का शौक

हम रास्ते में कॉफ़ी के लिए रुके तो अमरीका के मैसाचुसेट्स से आए स्कॉट रोजर्स ने कहा, "मेरी उम्र के अमरीकी कभी क्यूबा नहीं आ सके थे, लेकिन अब हम यहां आ सकते हैं."

"मुझे नहीं मालूम की ये राहत कब तक रहेगी इसलिए मैंने सोचा की अभी मौका है घूम ही लूं."

कई राइडर चे ग्वेरा से प्रभावित होकर आए थे. अर्जेंटीना से आए एडुआर्डो लोपेज़ भी उनमें से एक थे.

लोपेज़ कहते हैं, "ज़ाहिर तौर पर ग्वेरा आकर्षण का हिस्सा हैं. मोटरबाइक पर दुनिया घूमना मेरा शौक है, लेकिन मैं ख़ासतौर पर इस टूर पर आया हूं क्योंकि चे कई साल तक मेरे गृहनगर कोरडोबा में रहे थे. इसलिए हमें इस व्यक्तित्व से, इस परिकथा से, इस चमत्कारिक व्यक्ति से जुड़ाव महसूस होता है."

ग्वेरा के बेटे होने के बावजूद अर्नेस्टो मानते हैं कि उनका अपना अलग व्यक्तित्व है.

चे ग्वेरा

इमेज स्रोत, YAMIL LAGE

इमेज कैप्शन, हवाना में एक दीवार पर चे ग्वेरा की तस्वीर. दुनियाभर में ये तस्वीर ग्राफ़िटी में इस्तेमाल की जाती है.

चे की दूसरी पत्नी एलीडा मार्च से पैदा हुए अर्नेस्टो ग्वेरा मार्च कहते हैं, "मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि चीज़ों को उनसे ना जोड़ूं. मैंने जो भी कुछ किया है वो अर्नेस्टो ग्वेरा मार्च के तौर पर अपने दम पर किया है, एक इंसान के तौर पर किया है."

"मैं सबकुछ एक ज़िम्मेदारी के एहसास के साथ करता हूं. अगर कामयाबी मिलती है तो ठीक है. नहीं मिलती तब भी ठीक ही है."

पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक क्यूबा पहुंचे थे जिसका फ़ायदा ला पोडेरोसा को भी पहुंचा है.

अर्नेस्टो जानते हैं कि उनके आलोचक भी हैं, ख़ासकर मियामी में. अक्सर कहा जाता है कि मार्क्सवादी ग्वेरा के बेटे ने पर्यटन के क्षेत्र में पूंजीवादी करियर अपनाया है.

हालांकि ये ऐसे आरोप नहीं हैं जिनसे वो चिंतित हों.

"इसका समाजवादी होने या पूंजीवादी होने से कोई मतलब नहीं है". उनकी आवाज़ में गुस्सा झलक रहा था.

"उस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित रखने का कोई मतलब नहीं है. मेरे हिसाब से हम बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं, जो मेरे देश के काम आ रहा है."

पिनार डे रियो
इमेज कैप्शन, पिनार डे रियो का इलाक़ा जो तंबाकू उत्पादन के लिए जाना जाता है.

इस टूर पर हम कबाना किला पहुंचे, ये वो जगह है जो ग्वेरा के चरित्र के सियाह पक्ष से जुड़ी है.

क्यूबा की क्रांति

क्यूबा में क्रांतिकारियों की जीत के बाद यहीं पर चे ग्वेरा ने बेदखल की गई सैन्य सरकार के अधिकारियों के मामलों की सुनवाई की अध्यक्षता की थी. दर्जनों लोगों को मौत की सज़ा दे दी गई थी. क्यूबा की क्रांति के कई आलोचकों का मानना है कि ये सज़ाएं बिना प्रक्रिया अपनाए गए दी गई थीं.

अपने पिता की मौत के पचास साल बाद भी अर्नेस्टो उनका बचाव करते हुए कहते हैं कि वो सज़ाएं 'सामान्य' थीं. मैंने उनसे कहा कि उनकी ये राय फ़्लोरिडा की खाड़ी के दूसरी ओर रह रहे कुछ परिवारों में ग़ुस्सा भर सकती है.

हवाना की खाड़ी की ओर देखते हुए अर्नेस्टो कहते हैं, "दुश्मन जो चाहे वो कह सकते हैं. क्यूबा के लोग जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया था और कैसे किया गया था. और सबसे ऊपर ये क्यूबा के समाज में शांति लाने के लिए किया गया था. वो इस तरह के क़ातिलों को माफ़ नहीं करने वाले थे."

"इसलिए मैं बहुत शांत हूं. मेरी आत्मा शांति में है और मेरे पिता की आत्मा भी शांति में होगी."

अर्नेस्टो ग्वेरा
इमेज कैप्शन, अर्नेस्टो ग्वेरा ने अपनी टूर कंपनी का नाम अपने पिता की चर्चित मोटरसाइकिल ला पेडोरेसा के नाम पर रखा है.

अर्नेस्टो स्वीकार करते हैं कि एक चर्चित पिता की संतान होते हुए बड़ा होना आसान नहीं होता. बोलीविया में 1967 में जब चे ग्वेरा को मार दिया गया था तब अर्नेस्टो सिर्फ़ दो साल के थे.

"ज़ाहिर तौर पर अक्सर स्कूल में कई बार मेरी पहचान अर्नेस्टो ग्वेरा के रूप में की जाती, लेकिन आमतौर पर मैं अर्नेस्टो ग्वेरा मार्च था. जो मैं हूं. अपने पिता और अपनी मां दोनों का बेटा."

उनके प्रतिष्ठित पिता को लेकर दुनियाभर में आकर्षण कम होता नहीं दिख रहा है. अर्नेस्टो भी इसी बात पर ज़ोर देते हैं.

"जो लोग मुझे प्यार करते हैं वो मैं जो हूं उसके लिए प्यार करते हैं. वो सिर्फ़ ग्वेरा नाम के लिए मुझे प्यार नहीं करते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)