अफ़गानिस्तान: अमरीकी हमले में आम लोग हताहत

इमेज स्रोत, EPA
अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में चरमपंथियों के ख़िलाफ अमरीका के एक हवाई हमले में आम लोगों के हताहत होने की ख़बर है.
अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले में कितने लोगों की मौत हुई या फिर कितने लोग घायल हुए हैं.
अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के अफ़गानिस्तान के दौरे पर पहुंचने के कुछ देर बाद चरमपंथियों ने काबुल हवाईअड्डे पर राकेट से हमला किया.

इमेज स्रोत, EPA
जांच
अमरीकी हवाई हमला हवाईअड्डे पर हमले को अंजाम देने वाले विद्रोहियों से संघर्ष कर रही अफ़गानी सेना के समर्थन में किया गया था.
अफ़गानिस्तान में नैटो मिशन ने एक बयान जारी कर बताया, " दुर्भाग्य से एक मिसाइल में दिक्कत हो जाने से कई लोग हताहत हुए. इसकी जांच की जा रही है."
काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह दोनों ने ली है.
अमरीकी रक्षा मंत्री ने अफ़गानिस्तान में नैटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग और अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से अफ़गान सेना को मजबूत करने को लेकर बातचीत की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












