अमरीका ने उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
अब अमरीका के राजकोष विभाग को उन कंपनियों और आर्थिक संस्थानों पर कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है, जिनसे व्यापारिक रिश्ते उत्तर कोरिया से हैं.
ट्रंप ने यह जानकारी भी दी कि चीन के सेंट्रल बैंक ने अन्य चीनी बैंकों को प्योंगयांग के साथ कारोबार रोकने के लिए कहा गया है.
संयुक्त राष्ट्र ने दो हफ़्ते पहले ही उत्तर कोरिया के ऊपर परमाणु परीक्षण करने पर नए प्रतिबंध लगाए थे.
पूरी दुनिया से दबाव बढ़ने के बावजूद उत्तर कोरिया पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कर रहा है. उसके इन कदमों से तनाव बढ़ गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर कोरिया के उद्योगों पर निशाना
गुरुवार को नए प्रतिबंधों का एलान करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "इंसानियत के लिए सबसे ख़तरनाक हथियार विकसित करने के लिए उत्तर कोरिया को जिन स्रोतों से फंडिंग मिलती है, उन्हें रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं."
ट्रंप का इशारा उत्तर कोरिया के कपड़ा, मत्स्य, आईटी और उत्पादन उद्योगों की तरफ़ था.
उन्होंने कहा, "परणाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमों को फ़ंड करने के लिए उत्तर कोरिया बहुत लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली का दुरुपयोग करता रहा."
अमरीकी राष्ट्रपति ने ज़ोर देते हुए कहा कि 'ये प्रतिबंध सिर्फ़ एक देश पर लगाए गए हैं और वह देश उत्तर कोरिया है.'
इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन में भाषण देते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया अगर अमरीका या इसके सहयोगियों के लिए ख़तरा पैदा करेगा तो उसे पूरी तरह तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.

इमेज स्रोत, Alamy
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने मंगलवार को ट्रंप की टिप्पणियों की तुलना "कुत्ते के भौंकने" से की थी.
री योंग-हो शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में भाषण देंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












