उत्तर कोरिया संकट: कोरियाई आसमान में उड़े अमरीकी बम-वर्षक विमान

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका ने कोरियाई प्रायद्वीप पर दक्षिण कोरिया के लड़ाकू जहाजों के साथ बम गिराने का अभ्यास किया है.
इस सैन्य अभ्यास में दो अमरीकी बम-वर्षक विमान शामिल थे.
दक्षिण कोरियाई न्यूज़ एजेंसी योनहैप के मुताबिक़, अमरीका ने यूएस चार एफ़-35बी स्टेल्थ जेट और दो बी-1बी रणनीतिक बमवर्षकों के साथ अभ्यास किया है.
इस अभ्यास में दक्षिण कोरिया के एफ़-15के फ़ाइटर जेट विमान भी शामिल थे जो अभ्यास के बाद जापान और गुआम में स्थित एयरबेस पर पहुंच गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
दोनों देशों की ओर से ये क़दम 15 सितंबर को उत्तर कोरिया की ओर से जापान के ऊपर मिसाइल छोड़ने के बाद उठाया गया है.
इसके साथ ही उत्तर कोरिया बीती 3 सितंबर को अब तक का अपना 6वां परमाणु परिक्षण कर चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसी बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कड़ी सज़ा की मांग की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












