उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई पहली पसंद नहीं: ट्रंप

किम और डोनल्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई उनके प्रशासन की 'पहली पसंद' नहीं है.

बीते रविवार उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है जिसके बाद उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

उत्तर कोरिया का दावा था कि ये बम न केवल ताकतवर है बल्कि छोटा भी है और इसे लंबी दूरी की मिसाइलों पर आसानी से फ़िट किया जा सकता है.

बीते महीने अगस्त में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की एक मिसाइल का परीक्षण किया था जो जापान के उत्तरी होकैदो द्वीप से पूर्व की ओर करीब तीन हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए समुद्र में जा गिरी थी.

वीडियो कैप्शन, जापान की नींद उड़ाने वाली मिसाइल

इससे पहले इसी सप्ताह डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि वो जापान और दक्षिण कोरिया को अपनी सेनाओं के लिए अमरीका से बेहतर हथियार खरीदने की इजाज़त देते हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया के कच्चे तेल के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और उ. कोरिया पर अन्य कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की निजी संपत्ति फ्रीज़ करने और उनकी यात्रा पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई है.

वीडियो कैप्शन, परमाणु हमले की धमकियों के बीच जानिए उत्तर कोरिया और अमरीका की दुश्मनी कब शुरू हुई....

अमरीका के इस ताज़ा मांग का समर्थन चीन और रूस कर रहे हैं या नहीं इस बारे में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि दोनों देश पहले ही इस बात पर संशय जता चुके हैं कि कड़े प्रतिबंधों कितने कारगर होंगे.

इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ टेलीफ़ोन पर बात की और उत्तर कोरिया से जुड़े संकट को सुलझाने के लिए समझौते का रास्ता अपनाने की अपील की है.

चीन ने इस बीच उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच राजनयिक समाधान की अपील की है और कहा है कि एक ओर उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार बनाने के कार्यक्रम को रोक लगाए तो वहीं दूसरी ओर अमरीका और दक्षिण कोरिया का साझा सैन्य अभ्यास भी बंद किया जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)